धरने पर बैठी महिला पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए सूबेदार यादव ने लिखा पीएम को पत्र

धरने पर बैठी महिला पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए सूबेदार यादव ने लिखा पीएम को पत्र

वाराणसी (रणभेरी): प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के अदमापुर महनाग निवासी और खेत गिरवी रखकर पहलवानों के लिए अखाड़ा बनवाने वाले समाजसेवी सूबेदार यादव ने दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठी महिला पहलवानों को न्याय न मिलने के इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत भेजा है। कहा कि विदेशों से गोल्ड मेडल जीतकर अपने देश का मान बढ़ाने वाले पहलवानों को अगर न्याय नहीं मिला तो शासन प्रशासन के खिलाफ वाराणसी में धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य हो जाएंगे।

उन्होंने कहाकि महिला खिलाड़ियों के मामले में सरकार को बेहद संवेदनशील होना चाहिए। लेकिन इस मामले में कही संवेदनशीलता नही दिखाई दे रही है। देश के लिए पदक लानेवाली खिलाड़ियों की भावना का सम्मान होना चाहिए। जबकि यहा उल्टा हो रहा है। यह उचित नही है। भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण समेत विभिन्न आरोपों में कार्रवाई की मांग को लेकर महिला पहलवान धरने पर बैठी हैं।