सीयूईटी-यूजी काउंसिलिंग में देरी पर छात्रों का विरोध

सीयूईटी-यूजी काउंसिलिंग में देरी पर छात्रों का विरोध

वाराणसी (रणभेरी सं.)। केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया को लेकर छात्र जहां एक ओर उम्मीद लगाए बैठे हैं, वहीं बनारस हिंदू विश्वविद्यालय बीएचयू की ओर से सीयूईटी-यूजी 2025 के अंतर्गत अब तक काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू न किए जाने से छात्रों में गहरा असंतोष व्याप्त है। बीएचयू द्वारा काउंसलिंग प्रक्रिया में अनावश्यक देरी को लेकर दर्जनों छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। धरने पर बैठे छात्र विपुल ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी बीएचयू द्वारा काउंसलिंग प्रक्रिया में देर की जा रही है। यह देरी न केवल हमारे शैक्षणिक कैरियर के लिए हानिकारक है, बल्कि विश्वविद्यालय की शैक्षणिक साख को भी नुकसान पहुंचाती है,

विपुल ने यह भी बताया कि देश के अधिकांश केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने पहले ही अपनी काउंसलिंग प्रक्रिया आरंभ कर दी है, जिससे छात्र समय से आगामी सत्र की तैयारी कर पा रहे हैं, लेकिन बीएचयू की निष्क्रियता छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है।

सुरक्षाकर्मियों से हुई धक्का मुक्की

प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने मांग की है कि बीएचयू प्रशासन जल्द से जल्द यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ करे। ताकि छात्र समयबद्ध तरीके से अपनी आगे की पढ़ाई के लिए योजना बना सकें। छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर समय रहते प्रशासन ने ठोस कदम नहीं उठाया, तो वे व्यापक स्तर पर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। विरोध करने जा रहे छात्रों को सुरक्षा कर्मियों ने रोकने का प्रयास किया इस दौरान छात्रों और सुरक्षा कर्मियों में हल्की-फुल्की धक्का मुक्की भी हुई।

ये है छात्रों की प्रमुख मांगें...

  1.  बीएचयू तुरंत यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करे।
  2. प्रवेश प्रक्रिया की स्पष्ट और सार्वजनिक समय-सारणी जारी की जाए।
  3.  छात्रों की असमंजस की स्थिति को समाप्त करने के लिए आधिकारिक स्पष्टीकरण जारी किया जाए।