बिजली बिल बढ़ोतरी के विरोध में सपा के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन,डिस्कॉम मुख्यालय का किया घेराव, पुलिस से हुई नोकझोंक

बिजली बिल बढ़ोतरी के विरोध में सपा के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन,डिस्कॉम मुख्यालय का किया घेराव, पुलिस से हुई नोकझोंक

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में गुरुवार को समाजवादी पार्टी ने निजीकरण और बिजली बिल बढ़ोतरी के विरोध में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के कार्यालय पर उग्र प्रदर्शन किया। कार्यालय में घुसने से रोकने पर प्रदर्शनकारियों की पुलिस से नोकझोंक हुई।

बारिश के बीच सपा सदस्यों ने करीब 2 घंटे से अधिक समय तक जिला पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम का घेराव किया। घेराव की सूचना मिलते ही डिस्कॉम प्रशासन में मुख्य गेट बंद कर दिया। अधिकारियों को बाहर बुलाया तो कोई नहीं आया। इसके बाद आक्रोशित सपा नेताओं ने मेन गेट तोड़ दिया और अंदर घुस गए। दफ्तर में पहुंचकर सवाल किए और बिजली कटौती को तत्काल रोके जाने की बात कही। इसके साथ ही बढ़ती दरों को मनमानी बताते हुए जवाब मांगा।

चितईपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को बलपूर्वक बाहर खदेड़ने का प्रयास किया। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए कार्यकर्ताओं को तितर-बितर कर दिया। वहीं सपा नेताओं ने सरकार पर जनता का शोषण और कीमतें बढ़ाकर कमर तोड़ने की बात कही।

उपभोक्ता परिषद भी बिजली दर वृद्धि और निजीकरण के मुद्दे पर पावर कॉरपोरेशन के खिलाफ लगातार हमलावर है। दूसरी ओर, बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारी भी निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मुद्दे ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है, जिससे आने वाले दिनों में और तीखे विरोध प्रदर्शन की आशंका जताई जा रही है।