वाराणसी जिला मुख्यालय पर लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, अधिवक्ताओं ने फूंका पुतला, झंडे को चप्पल से पीटा

वाराणसी (रणभेरी): कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर अधिवक्ताओं के साथ स्थानीय लोगों ने जिला मुख्यालय पर मुर्दाबाद के नारे लगाए। अधिवक्ताओं ने पाकिस्तान के पुतले, झंडे को जूते से पीटा और आग के हवाले कर दिया। उधर, विश्व हिंदू महासंघ ने भी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। अधिवक्ता आलोक सौरभ के नेतृत्व में पहुंचे स्थानीय लोग आक्रोशित दिखे। पाकिस्तान मुर्दाबाद, लश्कर ए तैयबा के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।
विश्व हिंदू महासंघ ने भी बुधवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। पाकिस्तान और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शन करने वालों ने कहा कि एक तरफ अपने देश में ही हिंदुओं का कत्लेआम पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के इशारे पर हो रहा है। दूसरी तरफ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपने आतंकियों से हिंदुओं पर हमला कर रहा है। ममता बनर्जी की सरकार को बर्खास्त करके वहां राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए
आलोक सौरभ ने कहा कि यह पहली बार ऐसा हुआ कि सेना के वर्दी में आए आतंकियों ने पर्यटकों के धर्म पूछकर उन्हें गोली मार दी। ये कायराना हरकत भारत बर्दाश्त नहीं करेगा। यह भारत पर हमला है जो पाकिस्तान किया है। हमारे देश के युवा जवाब देने को तैयार है। सेना इसका बदला जरूर लेगी। प्रदर्शन करने वालों में आलोक सौरभ, आयुष यादव, आकाश पांडेय, आदित्य, शिवांग मिश्र, लवकुश यादव, अंकित यादव, रविराज सिंह, रविशंकर, चंदन सिंह, कुंदन सिंह समेत अन्य शामिल थे।
पाकिस्तान की शह पर आतंकियों ने हमारे भाइयों को जिस तरह से उनके धर्म को पूछने के बाद गोली मारी, मोदी सरकार को कड़ा एक्शन लेना होगा। सेना को पूरी छूट दी जाए कि वह पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का सफाया करे। प्रदर्शन करने वालों में मनोज श्रीवास्तव, संतोष सेठ, ऋतुराज श्रीवास्तव, संजय, डॉक्टर गीतारानी, मधु श्रीवास्तव, अजय, मीना समेत अन्य शामिल थे।