काशी में शाह की 4 मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, राज्यों के सीमा विवाद और पर्यावरण जैसे मुद्दों पर चर्चा

काशी में शाह की 4 मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, राज्यों के सीमा विवाद और पर्यावरण जैसे मुद्दों पर चर्चा

वाराणसी (रणभेरी): काशी में मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक पंच सितारा होटल में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक शुरु हो गयी। बैठक में सुरक्षा और विकास समेत कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा होगी। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी मौजूद हैं। 

सोमवार की शाम काशी पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर सीएम योगी ने स्वागत किया। यहां से वह सीधे कालभैरव के दर्शन के लिए गए। रास्ते में 13 जगहों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका हर हर महादेव के उद्घोष, शंखध्वनि के साथ स्वागत किया। सीएम योगी ने ताज होटल में सभी अतिथियों को रात्रि भोज दिया। इसमें शाह के साथ उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, मप्र के सीएम मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव मौजूद रहे।

सेंट्रल जोनल काउंसिल की बैठक में विकास, सड़क, सुरक्षा, परिवहन, बिजली, पानी, पर्यावरण, वन समेत राज्यों के बीच सीमा विवाद, राज्य सरकारों से जुड़े ऐसे मामले जो केंद्र सरकार के बिना नहीं सुलझ सकते... इन पर चर्चा हो रही। साथ ही इन राज्यों में बांग्लादेशी घुसपैठियों, रोहिंग्या मुस्लिमों के अलावा भारत-नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में घुसपैठ, पॉक्सो, महिला अपराध समेत अन्य सुरक्षा से संबंधित मामलों को लेकर चर्चा हो रही।हिमालय से जुड़ी नदियों को जोड़ने, पर्यावरण, खनन, कृषि, धार्मिक पर्यटन जैसे अहम मुद्दों पर भी चर्चा होनी है।

 सेंट्रल जोनल काउंसिल की बैठक को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। ताज के चारों तरफ सुरक्षा का कड़ा घेरा है। आसपास की बिल्डिंगों पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। आसपास के रूट पर ट्रैफिक सामान्य है। गाड़ियां खड़ी करने पर रोक है। दोपहर 2 बजे मीटिंग खत्म होगी, फिर सभी बाहर निकलेंगे, तब थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक रोका जाएगा। काशी विश्वनाथ मंदिर, संकटमोचन, कालभैरव मंदिर के आसपास भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। बैठक में शामिल प्रतिनिधिमंडल के सदस्य और उनके परिवार के लोग मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए जा रहे हैं।