राहुल गांधी का प्रयागराज दौरा रद्द, कांग्रेस ने प्लेन को नहीं उतरने देने का लगाया आरोप

राहुल गांधी का प्रयागराज दौरा रद्द, कांग्रेस ने प्लेन को नहीं उतरने देने का लगाया आरोप

वाराणसी (रणभेरी): कांग्रेस नेता राहुल गांधी का सोमवार की देर रात वाराणसी दौरा रद्द हो गया। कांग्रेस का आरोप है कि उनके चार्टेड प्लेन को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (बाबतपुर एयरपोर्ट) पर नहीं उतरने दिया गया। बता दें कि राहुल गांधी को सोमवार रात एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रयागराज जाना था। मंगलवार सुबह उन्हें कमला नेहरू ट्रस्ट की अहम बैठक में हिस्सा लेना था। स्वराज भवन में उनका प्रवास था। राहुल के प्लेन ने केरल के वायनाड से उड़ान भरी थी। जिसे बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरना था। 

बाबतपुर एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का स्वागत करने पहुंचे प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के इशारे पर राहुल गांधी के विमान को बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरने नहीं दिया गया। राहुल गांधी की बढ़ती हुई लोकप्रियता से सरकार डर गई है। इस तरह की हरकत की जितनी निंदा की जाए कम है। सोमवार की शाम को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आने की सूचना पर कांग्रेसी नेता एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए एकत्र होने लगे थे। इस दौरान एयरपोर्ट पर जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, प्रमोद पांडेय, दुर्गाप्रसाद गुप्ता, दिलीप चौबे आदि उपस्थित रहे। राहुल गांधी के मूवमेंट के निरस्त होने की सूचना पहले ही आ गई थी। एयरक्राफ्ट आपरेटर ने 9:30 बजे यह सूचना दी थी कि राहुल गांधी का विमान कन्नौर से नई दिल्ली के लिए उड़ा है। विमान का वाराणसी आना निरस्त हो गया है।