बाबा विश्वनाथ से राष्ट्र सुरक्षा की प्रार्थना: मंदिर में गूंजे जयकारे

वाराणसी (रणभेरी सं.)। काशी विश्वनाथ धाम में मध्यान भोग आरती के उपरांत एक विशेष अनुष्ठान का आयोजन हुआ, जिसमें त्रिवेणी संगम प्रयागराज के पावन जल से भगवान श्री काशी विश्वनाथ का विधिपूर्वक जलाभिषेक किया गया। यह आयोजन जनकल्याण, विश्वशांति और हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में सनातन चेतना के प्रतीक रूप में सम्पन्न हुआ
महाकुंभ के जल से राष्ट्र सुरक्षा की प्रार्थना
जल को महाकुंभ-2025 के दौरान श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के शिविर में विशेष सेवा देने वाले कुलदीप नारायण पाण्डेय, मनोज उपाध्याय एवं रमेश चन्द्र ओझा संगम से लेकर आए थे। श्रद्धालुओं ने मंदिर न्यास को बताया कि वे त्रिवेणी संगम के जल से श्री विश्वेश्वर का अभिषेक कर राष्ट्र की सुरक्षा, सनातन धर्म की अस्मिता और गौरव की पुनर्स्थापना हेतु प्रार्थना करना चाहते हैं।
बाबा से आत्मबल, साहस, शौर्य एवं एकता की कामना
श्रद्धालुओं की राष्ट्रभक्ति और सनातन संस्कृति के प्रति निष्ठा की प्रशंसा करते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने यह संदेश दिया कि देश की सीमाओं पर हमारे नागरिक इस प्रकार के रचनात्मक और धार्मिक भाव प्रकट करते रहें। आयोजन के अंत में भगवान विश्वनाथ से आत्मबल, साहस, शौर्य एवं एकता की कामना की गई। यह अनुष्ठान मंत्रोच्चार, श्रद्धा और राष्ट्रप्रेम के भाव से संपन्न हुआ, जो समस्त देशवासियों के लिए एक प्रेरणास्रोत बनता है।