देश की बेइज्जती कराना बंद करें पीएम मोदी : संजय सिंह

- अपने दोस्त के व्यापार को बचाने के लिए पीएम ने देश के स्वाभिमान को रखा गिरवीः संजय सिंह
- अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे "आप" सांसद संजय सिंह ने सरकार पर बोला हमला, बेरोजगारी और वादाखिलाफी को लेकर उठाए सवाल
वाराणसी (रणभेरी) : अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर आए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को देश की बेइज्जती कराना बंद करें। संजय सिंह ने कहा कि 11 साल के शासन के बावजूद पीएम मोदी अपने वादे पूरे नहीं कर सके, बल्कि अपने मित्रों के व्यापार को बचाने के लिए देश के स्वाभिमान को भी गिरवी रख दिया। संजय सिंह ने कहा कि अमेरिका के साथ हुए समझौतों में पीएम ने ऐसा अधिकार दे दिया, जो 78 वर्षों में किसी भी प्रधानमंत्री ने नहीं दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रंप के दबाव में पीएम ने पीओके पर कब्जा करने का ऐतिहासिक मौका गंवा दिया। उन्होंने सवाल उठाया कि पीएम हर बार ऑपरेशन सिंदूर की बात करते हैं, लेकिन वो चार खूंखार अपराधी कहां हैं जिन्होंने बेटियों के मांग का सिंदूर उजाड़ा था?
उन्होंने प्रदेश सरकार को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार बेरोजगारों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। महंगाई चरम पर है, युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही और सरकार सिर्फ हिन्दू-मुस्लिम का खेल खेल रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे मूल मुद्दे गायब हैं और सरकार केवल झूठे प्रचार और धार्मिक ध्रुवीकरण में लगी हुई है।
संजय सिंह ने ऐलान किया कि आम आदमी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी। वहीं उत्तर प्रदेश में होने वाले ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत चुनावों में भी पार्टी पूरी ताकत से भाग लेगी। वाराणसी में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अनदेखी और मनमाने ढंग से मकान-दुकान तोड़े जाने की घटनाओं पर उन्होंने कहा कि जनता इसका जवाब चुनाव में देगी। उन्होंने कहा कि आप पार्टी सच्चे मुद्दों की राजनीति कर रही है और जनता अब बदलाव चाहती है।