संगीत समारोह : सोनू निगम लगाएंगे काशी के हनुमत दरबार में हाजिरी

संगीत समारोह : सोनू निगम लगाएंगे काशी के हनुमत दरबार में हाजिरी

(रणभेरी): काशी के विश्वप्रसिद्ध संकटमोचन संगीत समारोह इस वर्ष 10 से 16 अप्रैल तक चलने वाले समारोह में जहां बॉलीवुड के कलाकार सोनू निगम अपनी प्रस्तुति देंगे वही जाने माने गजल गायक तलत अजीज के साथ ही पद्म अवॉर्डी शास्त्री संगीत कलाकार कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। मंदिर के महंत प्रो विश्वम्भर नाथ मिश्र ने मंगलवार को तुलसीघाट पर प्रेसवार्ता के दौरान आयोजन की सिलसिलेवार जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शताब्दी समारोह और कलाकारों की ज्यादा संख्या के कारण आयोजन इस बार सात दिनों का होगा। सात दिन में कुल 58 प्रस्तुतियां और 152 कलाकार शामिल होंगे। इनमें 25 पद्म अवार्डी हैं। काशी के कलाकारों द्वारा 'राम की शक्ति पूजा' नृत्य नाटिका का मंचन इस बार खास होगा।

शास्त्रीय, उपशास्त्रीय और गजल के साथ ही अबकी फिल्मी गायक भी बजरंगबली के दरबार में हाजिरी लगाएंगे।इनमें सोनू निगम, पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी और कुनफाया फेम जावेद अली शामिल हैं। गजल गायकी में तलत अजीज, सारंगी में उस्ताद मोईनुद्दीन खान और गायन में उस्ताद राशिद खान के अलावा 12 से ज्यादा मुस्लिम वर्ग के कलाकार बजरंगबली के दरबार में हाजिरी लगाएंगे। शिवमणि, यू राजेश, येल्ला वेंकटेश्वर राव, मोहन वीणा के जनक पं विश्वमोहन भट्ट, पं संजू सहाय, पं रोनू मजूमदार, पं हरिप्रसाद चौरसिया, नीलाद्रि कुमार, रतिकांत महापात्र, मालिनी अवस्थी आदि शीर्ष कलाकार विभिन्न निशाओं में हनुमानजी की स्वरांजलि प्रस्तुत करेंगे। 16 अप्रैल को समारोह की अंतिम प्रस्तुति पं साजन मिश्र की होगी। प्रो.मिश्र ने बताया कि  इस बार समारोह में 20 से ज्यादा पदम अवॉर्डी कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।  वही हर साल की तरह इस बार मंदिर परिसर में कलाकारों के जीवनी पर आधारित कला वीथिका भी नए सिरे से सजाई जा रही है।