वाराणसी में आज बंद रहेगी मीट की दुकानें, नगर आयुक्त ने जारी किया आदेश
 
                                                                                    वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में नवरात्र के बाद अब महावीर जयंती पर भी नगर निगम की तरफ से एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गया है। दरअसल नगर आयुक्त की तरफ से नगर निगम के क्षेत्र में आने वाले सभी मीट मांस की दुकानों को पूर्णतः बंद रखने का आदेश दिया गया है। महावीर जयंती के मौके मीट की दुकानें नहीं खुले, इसकी जिम्मेदारी नगर निगम की है।
इन मौकों पर बंदी का आदेश
सरकार ने अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले महात्मा गांधी, गौतम बुद्ध और महावीर की जयंती पर वधशालाओं से लेकर मीट की दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया था। इसके अलावा शिवरात्रि के मौके पर भी मीट की दुकानों को बंद रखने का आदेश है। हालांकि इस बार सरकार ने नवरात्रि पर भी मीट, मछली की दुकानों को बंद करने का फरमान जारी किया था जिसको लेकर राजनीतिक दलों से लेकर वर्ग विशेष ने आपत्ति जताई थी।
 
                





 
                     
                                                                                     
                                                                                     
                                                                                     
                                                                                     
                                                                                     
                                                                                     
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                

 
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                    


