84 घाटों का निरीक्षण करने निकली वाराणसी की महापौर

84 घाटों का निरीक्षण करने निकली वाराणसी की महापौर

वाराणसी(रणभेरी): काशी के 84 घाटों का निरीक्षण करने निकली वाराणसी की महापौर मृदुला जायसवाल ने टीम सहित घाट पर लोगों से मुलाकात की। वाराणसी के भैसासुर घाट का निरीक्षण करते हुए उन्होंने बताया कि डाला छठ की तैयारियों को देखते हुए साफ सफाई की व्यवस्था सुचारु रुप से चलाई जाये। वहीं काठी नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पूरे 84 घाट पर साफ सफाई के साथ-साथ सैनिटाइजिंग फॉकिंग फॉकिंग की व्यवस्था भी की गई है। बता दें कि लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का आगाज आज सोमवार की शाम नहाए खाए के साथ हो गया। वाराणसी में गंगा, वरूणा और गोमती नदी के घाटों पर छठ पूजा के दौरान महिलाओं ने स्नान कर मां गंगा का अभिवादन किया।

सुबह से ही व्रत करने वाले लोग गंगा घाट पर पहुंचने लगे थे। गंगा स्नान के बाद उन्होंने नए कपड़े धारण किए। महिलाओं ने बेदी की पूजा की और माथे पर सिंदूर लगाकर सुहाग की दीघार्यु की कामना की। वहीं कुछ लोगों ने अपने घरों में ही रह कर पूजा अर्चना शुरू की। लेकिन काम पूरा ना होने से घाटों पर कठिनाईयां भी देखने मिली। ;लगातार अधिकारी नगरनिगम आदि द्वारा दौरा कर व्यवस्थाओं को सही तरीके से करने कराने की निर्देश दिए जा रहे हैं। काम अंतिम चरण में हैं कल से घाटों पर लोगों की आवाजाही बढ़ जाएगी। इसी क्रम में महापौर द्वारा भी निरिक्षण कर हाल जाना गया।