वाराणसी में पाकिस्तान के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन, सड़क पर बनाया गया पाक का झंडा, पैरों से रौंदा

वाराणसी (रणभेरी): सीमा पर एक ओर जहां सेना पाकिस्तान की नापाक करतूतों का जवाब दे रही है वहीं वाराणसी के भोजूबीर क्षेत्र में एक होर्डिंग चर्चा का विषय बन गया है। इस होर्डिंग में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को 'गीदड़' और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'बब्बर शेर' के रूप में दिखाया गया है।
होर्डिंग में शाहबाज शरीफ की तस्वीर एक गीदड़ के ऊपर लगाई गई है, जबकि नरेंद्र मोदी को शेर के रूप में प्रस्तुत किया गया है। इसके साथ ही बैनर पर बड़े अक्षरों में लिखा गया है,"शेर शेर होता है, गीदड़ गीदड़ होता है।" यह बैनर समाजसेवी अभिषेक उपाध्याय द्वारा लगाया गया है, जो अक्सर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपने बयानों और पोस्टर्स को लेकर चर्चा में रहते हैं।
वहीं दूसरी तरफ अस्सी घाट पर सड़क के बीच में पाकिस्तान का झंडा बनाया गया। इसका उद्देश्य पाकिस्तान को पैरों तले रौंदने का है। कहा जा रहा है कि जब जनता के पैरों पर पाकिस्तान होगा तो उन्हें शांति मिलेगी। बता दें कि आज पूरा देश सेना के हौसले का सम्मान कर रहा है वहीं पाकिस्तान की नापाक हरकत से गुस्सा है। पाकिस्तानी झंडे पर आक्रोश को प्रकट करने के लिए सड़क पर ये झंडा बनाया गया है। इसे बनाने वालों का कहना है कि पाकिस्तान भारत की जनता के पैरों से रौंदा जाएगा।