प्रेमी-प्रेमिका ने ट्रेन से कटकर दी जान, परिवारों में मचा कोहराम

(रणभेरी): मिर्जापुर में प्रेमी- प्रेमिका ने जिगना में ट्रेन से कटकर जान दे दी। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों में चीख- पुकार मच गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
प्रयागराज जनपद के मांडा थाना क्षेत्र के महेवाकला गांव निवासी शुभम सोनकर (23) पुत्र नंदलाल इसी थाना क्षेत्र के चकडीहा गांव निवासी अंजली देवी (20) पुत्री राजेश वर्मा आपस में प्रेम करते थे। 13 मई से ही एक साथ दिल्ली रह रहते थे। शुभम के पिता ने बताया कि छह जुलाई को शुभम घर आया। शुक्रवार की शाम पांच बजे बड़े भाई सत्यम सोनकर से दिल्ली जाने के लिए किराया व खर्चा लिया। प्रेमिका अंजली को कहां रखा था, यह दोनों परिवार को पता नहीं था।
इधर, जिगना थाना क्षेत्र के चडेरुचौकठा के पास डाउन लाइन पर रात 11 बजे ट्रेन के सामने दोनों लेट गए। ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। ट्रेन चालक की सूचना पर स्टेशन मास्टर ने जिगना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को रेलवे लाइन से हटवाया। युवक के परिजनों को सूचना दी।
शनिवार की सुबह दोनों के परिजन थाने पहुंचे। युवती के पिता राजेश व युवक के पिता नंदलाल का कहना है कि दोनों एक साथ रह रहे थे। किसी को आपत्ति नहीं थी, लेकिन ऐसा कदम क्यों उठाया समझ के परे है। युवक तीन भाइयो में दूसरे नंबर का था। युवती दो भाई चार बहनो में तीसरे नंबर की थी। युवक दिल्ली में प्राइवेट नौकरी के साथ ही आईटीआई भी कर रहा था। घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मचा है। थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि प्रेमी- प्रेमिका का ट्रेन से कटने से मौत हुई है।