काशी को मिलेगा विश्वस्तरीय क्रिकेट स्टेडियम, त्रिशूलनुमा फ्लड लाइट बनी पहचान

काशी को मिलेगा विश्वस्तरीय क्रिकेट स्टेडियम, त्रिशूलनुमा फ्लड लाइट बनी पहचान

(रणभेरी): वाराणसी के गंजारी में बन रहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम अब अपने पूर्ण स्वरूप की ओर तेजी से बढ़ रहा है। करीब 451 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस अत्याधुनिक स्टेडियम का लगभग 75 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। हाल ही में त्रिशूल के आकार में लगाई गई आकर्षक फ्लड लाइटों ने स्टेडियम की पहचान को और भी विशिष्ट बना दिया है।

निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेने पहुंचे मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि परियोजना में आ रही किसी भी समस्या का त्वरित समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि यह परियोजना काशी ही नहीं, पूरे पूर्वांचल के लिए महत्वपूर्ण है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तय समय सीमा के भीतर स्टेडियम को पूरी तरह तैयार कर जनता को समर्पित करने का लक्ष्य रखा गया है।

प्रदेश सरकार द्वारा यह घोषणा भी की गई है कि इस अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का उद्घाटन वर्ष 2026 में एक T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के साथ किया जाएगा। इसके लिए अभी से सभी तैयारियों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार, यहां खेल सुविधाओं को पूरी तरह विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है। स्टेडियम में कुल 14 पिचें तैयार की जा रही हैं, जो अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होंगी।

करीब 30.66 एकड़ क्षेत्रफल में तैयार हो रहे इस भव्य क्रिकेट स्टेडियम में एक साथ 30 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था होगी। स्टेडियम के बन जाने के बाद यह न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के युवा खिलाड़ियों के लिए भी एक बड़ा प्रशिक्षण और प्रतिभा निखार का केंद्र बनेगा।

यह स्टेडियम उत्तर प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा, जहां कानपुर और लखनऊ के बाद अब वाराणसी में भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जाएंगे। क्रिकेट के साथ-साथ यहां बैडमिंटन, टेबल टेनिस और तैराकी जैसी आधुनिक खेल सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 सितंबर 2023 को राजातालाब के गंजारी में इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया था। अब इसका सपना तेजी से साकार होता नजर आ रहा है।