लोकार्पण के 4 वर्ष पूरे: काशी विश्वनाथ धाम में संस्कृति और आस्था का संगम, मैथिली ठाकुर की विशेष प्रस्तुति
वाराणसी (रणभेरी): श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण को इस वर्ष चार वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस अवसर पर मंदिर प्रशासन की ओर से 13 और 14 दिसंबर को भव्य दो दिवसीय सांस्कृतिक एवं धार्मिक समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में बिहार की भाजपा विधायक व सुप्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर की प्रस्तुति श्रद्धालुओं के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगी।
मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि भारतीय पंचांग के अनुसार धाम का लोकार्पण 14 दिसंबर को हुआ था, जबकि ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार यह तिथि 13 दिसंबर है। इसी कारण प्रशासन ने दोनों तिथियों पर आयोजन की योजना बनाई है। मंदिर चौक पर दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिनकी शुरुआत 13 दिसंबर की सांस्कृतिक संध्या में मैथिली ठाकुर के शिवार्चन से होगी।
लोकार्पण उत्सव के दौरान कई अन्य नामचीन कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम में अंशिका सिंह, अंशुमान महाराज और शनि मिश्रा जैसे कलाकार अपने गायन से श्रद्धालुओं को भक्तिरस में सराबोर करेंगे। शास्त्रीय संगीत, शास्त्रोक्त प्रस्तुतियों और लोक कलाओं का भी समावेश किया जाएगा। कार्यक्रम प्रतिदिन शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक चलेगा।
14 दिसंबर को होगा बाबा का रुद्राभिषेक
मुख्य कार्यपालक अधिकारी के अनुसार 14 दिसंबर को श्रीकाशी विश्वनाथ का विशेष रुद्राभिषेक किया जाएगा। इस दिन मंदिर परिसर में सभी विग्रहों को भव्य रूप से सजाया जाएगा और पूरे दिन विविध धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन होगा। इसे लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। मंदिर प्रशासन का मानना है कि यह दो दिवसीय लोकार्पण उत्सव भक्तों के लिए आस्था, संस्कृति और धार्मिक परंपरा का यादगार अवसर बनेगा।











