वाराणसी में फिल्म पठान पर बरसे कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक, बोले- शाहरुख खान एक एजेंडे का हिस्सा हैं

वाराणसी में फिल्म पठान पर बरसे कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक, बोले- शाहरुख खान एक एजेंडे का हिस्सा हैं

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी दौरे पर पहुंचे कन्नौज से भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान का विरोध किया। उन्होंने कहा कि सिनेमा हमारे समाज का एक प्रकार से पथ प्रदर्शक है। सिनेमा की चीजें समाज के भीतर तक जाती हैं। सिनेमा ने लंबे समय तक एक एजेंडे पर काम किया है। उस एजेंडे का ही हिस्सा शाहरुख खान और अन्य रहे हैं। आज धीरे-धीरे वह चीजें जब उजागर हो रही हैं और लोग उनके खिलाफ बोलने लगे हैं तो इन लोगों को डर लगने लगा है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाल ही में कहा था कि बीजेपी अहम मुद्दों से भटकाने के लिए पठान फिल्म जैसे मुद्दे खोज कर सामने लाती है। इस पर सुब्रत पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव जैसे लोग केवल वोट बैंक की ही राजनीति करते हैं। उन्हें इस देश, यहां की संस्कृति और इसके भविष्य से कोई मतलब नहीं है। उन्हें केवल वोट मिल जाए और उस वोट के कारण वह सत्ता को प्राप्त कर लें, बस इसी फिराक में रहते हैं। इसलिए अखिलेश यादव जैसे लोग भी इनके एजेंडे का हिस्सा हैं।

हिंदू संगठन के विरोध से सपा मुखिया के पेट में दर्द होता है। पाकिस्तानी विदेशी मंत्री बिलावल भुट्टो के बयान पर कहा कि पाकिस्तान एक समाप्त होता देश है। उसको समाप्त करने वाले वो लोग स्वयं है। पूरी दुनिया आज पाकिस्तान को घेर रही है। पाकिस्तान की हकीकत उजागर हो गई है। पीएम मोदी के लिए इस तरह की टिप्पणी हिंदुस्तान की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। तवांग मामले में राहुल गांधी के बयान को लेकर उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक पर भी कांग्रेस ने प्रश्न खड़ा किया था। भारतीय सेना के रहते चीन और पाकिस्तान से डरने की जरूरत नहीं है।