वाराणसी में प्रेमिका से शादी के लिए बन गया फर्जी टीटीई ,जीआरपी ने स्टेशन से किया गिरफ्तार

वाराणसी में प्रेमिका से शादी के लिए बन गया फर्जी टीटीई ,जीआरपी ने स्टेशन से किया गिरफ्तार

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा एजेंसियों ने एक फर्जी टीटीई को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पूर्व मध्य रेलवे का आईडी, टीटीई का एप्रन बरामद हुआ। जीआरपी की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बीटेक करने के बाद भी बेरोजगार है और प्रेमिका से शादी करने के लिए यह तरीका अपनाया। मोबाइल एप के माध्यम से वह फर्जी टिकट बनाता था। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मध्यप्रदेश के रीवा जिले के अतरैला निवासी आदर्श जायसवाल के रूप में हुई है।

प्रभारी निरीक्षक रजौल नागर ने बताया कई दिनों से एक ही PNR के टिकट मिलने की शिकायत आ रही थी। ऐसे में चेकिंग अभियान के दौरान एक फर्जी TTE गिरफ्तार हुआ है। सीओ जीआरपी कुंअर प्रभात सिंह के दिशा निर्देश में लगातार प्लेटफार्मों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में चेकिंग के दौरान शुक्रवार को एफओबी सीढ़ी के पास हाल से एक संदिग्ध व्यक्ति को चिह्नित किया गया। वह TTE के ड्रेस में था। उससे आईडी मांगी गई तो शक हुआ क्योंकि आईडी पर कुछ चीजें रेलवे से नहीं मिल रही थीं।

फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए यह काम शुरू किया था क्योंकि लड़की के घर वालों ने नौकरी की शर्त रखी थी।


थाना प्रभारी रजौल नागर ने बताया- पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने 17 जून 2025 में एक फर्जी टिकट बनाया था। ट्रेन में जिस कोच का टिकट बनाया था वह कोच ही नहीं ट्रेन में था। 26 तारीख को भी वो स्टेशन आया था और दिनेश नाम के व्यक्ति को भी एक टिकट बनाया था और उसने जब पीएनआर चेक किया तो वह टिकट फर्जी निकला जिसपर उसने शिकायत की थी। इस शिकायत के बाद उसका वेरिफिकेशन सीटीआई से कराया गया तो वह TTE फर्जी निकला।

थाना प्रभारी ने बताया- पकड़े गए अभियुक्त को पूछताछ के बाद बीएनएस की धारा-319, 318(4), 338, 336(3), 340(2), 205 में चालान कर दिया। जिसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है।