वाराणसी में युवक ने किराये के कमरे में फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी जिले के पार्वती नगर कालोनी में एक शख्स ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। व्यक्ति की पहचान गाजीपुर निवासी उपेंद्र सिंह (35) के रूप में हुई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की। घटना की छानबीन जारी है। जानकारी के मुताबिक उपेंद्र नशे का आदी था और भेलूपुर से वाहन चोरी में जेल भी जा चुका है। उसने किचन में दुप्पट्टे से फंदा लगाकर जान दे दी। उसकी पत्नी प्रीति सिंह अजय विहार कॉलोनी में निफ्ट गर्ल्स हॉस्टल में गार्ड का काम करती है। 15 वर्ष पूर्व शादी हुई थी। दो बच्चे भी हैं।