वाराणसी में ट्रक ने पति-पत्नी और 5 महीने बच्ची को कुचला, ओवरटेक करने में हुआ हादसा
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र के भीटी के पास बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार एक दंपती और उनकी 5 महीने की मासूम बेटी को कुचल दिया। तीनों के शव ट्रक के पहिए और सड़क के बीच फंस गए, और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
हादसा दोपहर 12 बजे हुआ। बाइक सवार ओम प्रकाश (32) अपनी पत्नी ममता (30) और गोद में 5 महीने की बेटी तान्वी/अर्पिता के साथ रामनगर से टेंगरामोड़ चंदौली जा रहे थे। भीटी चौकी के पास ब्रेकर पर बाइक बेकाबू हो गई और वे डंपर के सामने जा गिरे।

डंपर चालक हादसे के बाद ट्रक भगाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन आसपास के लोगों ने उसे रोक लिया। पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक हटाकर शवों को बाहर निकाला।
ओम प्रकाश और ममता की शादी तीन साल पहले हुई थी। 5 महीने पहले उनकी बेटी हुई थी। परिवार के अनुसार करीब 15 साल पहले उनके बड़े बेटे पिंटू की मौत हो चुकी थी। अब इस हादसे ने परिवार का पूरा सहारा छीन लिया है। परिवार और स्थानीय लोग हादसे से गहरे शोक में हैं। ट्रक और चालक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और पूछताछ जारी है।











