वाराणसी में इंस्पेक्टर समेत 2 दरोगा लाइन हाजिर, अपहरण केस में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई

वाराणसी में इंस्पेक्टर समेत 2 दरोगा लाइन हाजिर, अपहरण केस में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार को शहर के सर्किल और थानों में बड़े फेरबदल किए। एसीपी भेलूपुर डॉक्टर ईशान सोनी को चेतगंज सर्किल का प्रभार दे दिया तो वहीं भेलूपुर सर्किल का चार्ज गौरव कुमार को सौंप दिया है। वहीं, भेलूपुर इंस्पेक्टर गोपाल जी कुशवाहा को, प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा को लाइन हाजिर कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक डायल 112 को प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर बनाया गया है, वहीं, चौकी प्रभारी चितईपुर रहे रविकांत मलिक को थानाध्यक्ष चौबेपुर बनाया गया है

उधर, भेलूपुर में तैनात रहे इंस्पेक्टर गोपालजी कुशवाहा को लाइन हाजिर कर दिया। एलआईयू इंस्पेक्टर के परिवार पर हमले और अन्य मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाए थे, कार्यशैली पर सवाल उठने की रिपोर्ट भी डीसीपी ने दी थी। इसके अलावा चौबेपुर के प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा को भी लाइन हाजिर किया गया है, वहीं सीपी को उनके खिलाफ कई शिकायतें भी मिली थी। उप निरिक्षक रविकांत मलिक को चौकी प्रभारी से चौबेपुर थाने का चार्ज दिया गया। इन सभी की तैनाती के बाद इन क्षेत्रों में बड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।

शिवपुर थाना क्षेत्र में युवक की अपहरण के बाद हत्या के मामले में लापरवाही बरतने वाले इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह को पुलिस कमिश्नर ने निलंबित कर दिया। उदयवीर को पिछले दिनों ही शिवपुर से लाइन हाजिर किया गया था और उन्हें पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत रखा गया था। केस में विवेचना समेत अन्य कार्रवाई में शामिल दो दरोगा सत्यम तिवारी और धनन्जय यादव को भी निलंबित कर दिया गया है। इस कार्रवाई को उच्च न्यायालय में पुलिस की फजीहत और कार्यशैली पर उठते सवालों का रिएक्शन माना जा रहा है।