मिर्जापुर में दबंगों ने मामूली विवाद में किशोर को बेहरमी से पीटा, हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा पीड़ित, वीडियों वायरल

मिर्जापुर में दबंगों ने मामूली विवाद में किशोर को बेहरमी से पीटा, हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा पीड़ित, वीडियों वायरल

(रणभेरी): मिर्जापुर में  सुंदरघाट पर कुछ दबंगो ने एक किशोर को मामूली विवाद के चलते बेहरमी से दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पिटाई कर दी। जिसका वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़ित किशोर हाथ जोड़कर लगातार मांफी मांगता रहा, लेकिन हमलावरों का दिल नहीं पसीजा। वे किशोर को लात- घूंसो और थप्पड़ो से पीटते रहे। बताया जा रहा है कि मामूली बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद दबंगों ने किशोर को गंगाघाट पर ले जाकर बेरहमी से पीट दिया। उधर, पीड़ित की तहरीर पर आरोपी युवकों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। 

क्षेत्राधिकारी विवेक जावला ने कहा कि उक्त घटना में किशोर के दोस्त द्वारा किसी बात को लेकर आपस मे बहस तथा मारपीट हुई है। वीडियो में एक किशोर से कुछ लड़कों द्वारा मारपीट किया जा रहा है। जिसका संज्ञान शहर पुलिस द्वारा लिया गया और तत्काल कार्रवाई करते हुए पीड़ित से प्राप्त तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।