गाजियाबाद में थाने के सामने बदमाशों ने युवक को गोलियों से भुना, शिकायत देने आया था युवक, जानिए पूरा मामला

(रणभेरी): गाजियाबाद में अपराधियों के हौंसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब दिनदहाड़े बदमाश पुलिस थाने के बाहर भी हत्या करने से नहीं डर रहे हैं। बुधवार रात मुरादनगर थाने के बाहर (32 वर्षीय) युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक, अपने पिता और भाई के साथ आरोपियों की शिकायत करने थाने पहुंचा था। थाने के बाहर आरोपियों ने उन्हें घेर लिया और युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सीने में चार गोलियां मारीं। मृतक रवि मूल रूप से मिल्क रावली गांव का निवासी था और कीटनाशकों (पेस्टिसाइड) का कारोबार करता था। युवक को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि वारदात से पहले आरोपियों का युवक और उसके पिता से कार निकालने को लेकर झगड़ा हो गया था।
गुरुवार सुबह हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुरादनगर थाने के सामने शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस अधिकारी लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है- जब तक हमलावर गिरफ्तार नहीं होते, धरना खत्म नहीं होगा। इस मामले में पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड ने SO मुरादनगर शैलेंद्र सिंह तोमर, SI सूबे सिंह और बीट दरोगा मोहित सिंह को निलंबित कर दिया है। तीनों के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं।
रवि शर्मा मुरादनगर थाना क्षेत्र के मिल्क रावली गांव का रहने वाला था। 6 साल पहले रवि शर्मा की शादी हुई। दो बच्चे हैं। उनके पिता श्रीपाल शर्मा बीज भंडार की दुकान चलाते हैं। पिता श्रीपाल शर्मा ने बताया- भतीजी घर आई थी। रात 10 बजे वह वापस जा रही थी। मैं अपने बेटे के साथ उसे ऑटो में बैठाने गया। गांव के बाहर हमें ऑटो मिल गई।
कार को सड़क किनारे खड़ा करके हम भतीजी को ऑटो में बैठा रहे थे, तभी गांव का मोंटी आया। उसने पूछा- रास्ते में गाड़ी क्यों रोक रखी है? हमने कहा- तू अपने घर जा। इसी बात को लेकर विवाद हो गया। एक घंटे बाद वे लोग मेरे घर आए। दो गोलियां गेट पर मारीं।
हमने 112 नंबर पर कॉल किया। पुलिस आई तो दरोगा ने कहा-थाने में तहरीर दीजिए। मैं, दोनों बेटों और एक पड़ोसी युवक के साथ थाने तहरीर देने गया। हम तीनों लोग थाने के अंदर चले गए। बड़ा बेटा बाहर ही रह गया। तभी पीछे से मोंटी और अजय वहां पहुंच गए।
उन्होंने बेटे पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गोलियों की आवाज सुनकर हम लोग भी दौड़कर पहुंचे। देखा तो बेटा खून से लथपथ तड़प रहा था। पुलिसवाले वीडियो बनाते रहे। उन्होंने कोई मदद नहीं की। हम बेटे को निवोक अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पड़ोसी राजकुमार ने बताया- रवि के सीने में चार गोलियां लगीं, जिससे उसकी मौत हो गई। एक गोली मेरे बगल से निकल गई। पुलिस ने कुछ नहीं किया, वे लोग सिर्फ वीडियो बनाते रहे। भाई विकास शर्मा ने बताया-मोंटी और अजय ने मेरे भाई की हत्या कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर मैं भी पहुंचा तो आरोपियों ने मुझ पर फायरिंग कर दी। मैं पुल की तरफ भाग निकला। थोड़ी देर बाद वापस आया तो देखा, भाई खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था।
पुलिस जांच में सामने आया है कि गांव की एक लड़की से रेप के मामले में आरोपी अजय को 6 महीने पहले मुरादनगर पुलिस ने जेल भेजा था। 15 दिन पहले ही वह जेल से बाहर आया था। एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने बताया- आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं।
अब तक की जांच में सामने आया है कि गांव में दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पता चला है कि एक आरोपी पूर्व में पॉक्सो एक्ट के मामले में जेल गया था। अभी जमानत पर बाहर है। थाना प्रभारी मुरादनगर की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मृतक रवि शर्मा के पिता रविंद्र शर्मा की तहरीर पर गांव मिल्क रावली निवासी मोंटी पुत्र जितेंद्र और अजय उर्फ मिनी पुत्र राजवीर सिंह के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। इनमें मोंटी नाबालिग से रेप व पॉक्सोके मामले में 9 साल की सजा काट चुका है, जो कुछ दिन पहले ही जेल से रिहा होकर घर आया था। पुलिस दोनों की तलाश में दबिश दे रहीं हैं।