शिवपुर में एक रात में चार जगह चोरी: तीन दुकानों और मंदिर में सेंधमारी, लाखों का माल साफ

शिवपुर में एक रात में चार जगह चोरी: तीन दुकानों और मंदिर में सेंधमारी, लाखों का माल साफ

(रणभेरी): शिवपुर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात चोरों ने ताबड़तोड़ चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। चोरों ने थोड़े-थोड़े अंतराल पर तीन दुकानों और एक मंदिर में सेंधमारी कर लाखों रुपये के माल व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। लगातार हुई इन वारदातों से इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों ने पुलिस की गश्त पर सवाल उठाए हैं।

पहली घटना नेपाली बाग स्थित 'संतोष वस्त्रालय' में हुई। दुकान के मालिक संतोष सेठ के अनुसार, चोरों ने दुकान का शटर उचकाकर अंदर घुसकर लगभग 2 किलो चांदी के बर्तन, ज्वैलरी, एक सोने की नाक की कील, छह अंगूठियां और तिजोरी काटकर 6,000 रुपये नकद चुरा लिए।

इस दुकान के बगल में स्थित पेंट व हार्डवेयर की दुकान से भी चोरों ने करीब 15,000 रुपये नकद और पेंट का कुछ सामान चोरी कर लिया। वहीं पास की चश्मे की दुकान में भी सेंधमारी की कोशिश की गई, लेकिन चोर सफलता हासिल नहीं कर पाए।

इसके अलावा परमानंदपुर स्थित शनिदेव मंदिर में भी चोरों ने धावा बोला। मंदिर की दानपेटी तोड़कर उसमें रखे हजारों रुपये चुरा लिए और फरार हो गए। सूचना मिलने पर शिवपुर पुलिस, एसीपी कैंट और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। पीड़ितों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गश्त पर उठे सवाल

स्थानीय व्यापारी और निवासियों ने पुलिस की रात में गश्त को सवालों के घेरे में रखा। उनका आरोप है कि गश्त सिर्फ कागजों में होती है, धरातल पर नहीं।

एसीपी कैंट नितिन तनेजा ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले के खुलासे के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है, और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।