वाराणसी में अधिवक्ता के घर पर तोड़फोड़ व पथराव के मामले में दो नामजद समेत 20 से 25 लोगों पर FIR

वाराणसी में अधिवक्ता के घर पर तोड़फोड़ व पथराव के मामले में दो नामजद समेत 20 से 25 लोगों पर FIR

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में महादेव नगर कलोनी अनौला निवासी अधिवक्ता अशोक कुमार सिंह के घर पर गुरुवार की दोपहर में तोड़फोड़ व पथराव के मामले में दो नामजद सहित 20 से 25 लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में कैंट में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित अधिवक्ता ने मामले को लेकर परिवार के लिए सुरक्षा की गुहार लगाई है। उधर, अधिवक्ताओं में घर पर हुई तोड़फोड़ और महिलाओं से दुर्व्यवहार को लेकर आक्रोश का माहौल है। 

अधिवक्ता अशोक कुमार सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि गुरुवार की दोपहर में वह कोर्ट में थे। इसी दौरान उन्हें जानकारी मिली कि राधेश्याम चौबे उनके साले व 20-25 अज्ञात व्यक्तियों के साथ घर पर चढ़ कर आए और बाउंड्री को तोड़ने की कोशिश करने लगे। कुछ लोग पत्थर से गेट पर मारने लगे। 
आरोप लगाया कि कुछ लोग घर के बाउंड्री पर चढ़कर मौजूद महिलाओं को गाली देते हुए अश्लील इशारा करने लगे। साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहे थे। पेशे से अधिवक्ता होने के कारण उस समय वह कोर्ट में मौजूद थे और घर में सिर्फ महिलाएं व बच्चे मौजूद थे। घटना से घर में बृद्ध मां व पत्नी और बच्चे डरे सहमे हुए हैं। घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज व तमाम साक्ष्य पुलिस को देते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की।