कोरियर कंपनी मैनेजर के हमलावर और पुलिस के बीच मुठभेड़: नौकरी नहीं देने पर मारी थी गोली, एसओजी-एसएचओ की टीम ने दबोचा

कोरियर कंपनी मैनेजर के हमलावर और पुलिस के बीच मुठभेड़: नौकरी नहीं देने पर मारी थी गोली, एसओजी-एसएचओ की टीम ने दबोचा

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के चितईपुर के सुसवाही इलाके में मंगलवार की शाम कोरियर कंपनी के मैनेजर विकास तिवारी को गोली मारने वाले आरोपी बदमाश रैपुरिया घाट पर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ के दौरान भागते समय पुलिस ने उसे गोली मार दी, जिससे हमलावर घायल हो गया। गोली उसके दाहिने पैर में लगी, इसके बाद उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। एसओजी और चितईपुर थाने की पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार बदमाश की पहचान कछवां निवासी विनीत तिवारी के रूप में हुई है। घटनास्थल की जानकारी ली और हमलावर से प्रारंभिक पूछताछ की। फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य और मुआयना कराया।

घटना सुसुवाही के नासिरपुर प्रज्ञापुरम कॉलोनी में मंगलवार की रात में हुई थी। बिहार के रोहतास निवासी विकास तिवारी (27) का सुसुवाही स्थित प्रज्ञापुरम कॉलोनी में कूरिअर कंपनी का गोदाम है। रात के समय विकास तिवारी गोदाम में थे। पूछताछ में विकास ने पुलिस को बताया कि एक युवक पहुंचा और नौकरी मांगी। उसे कल बुलाया गया। इसके बाद वह युवक चला गया। लगभग आधे घंटे बाद 10.30 बजे दोबारा गोदाम पर पहुंचा और फायरिंग कर दी। संयोग रहा कि गोली दाहिने नाक को छूते हुए निकल गई। फायरिंग के बाद बदमाश मोबाइल लूटकर पैदल ही भाग निकला।  घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर आरोपी युवक की पहचान की गई। पुलिस की छह टीमें गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी। इसी बीच मुठभेड़ में बदमाश पकड़ा गया।