वाराणसी के कचहरी परिसर में बाहरियों के खिलाफ अभियान के विरोध में प्रदर्शन
 
                                                                                    (रणभेरी): वाराणसी के जिला अदालत में फर्जी वकीलों को पकड़ने के बाद अब कचहरी परिसर में बाहरी लोगों के खिलाफ बनारस बार एसोसिएशन अभियान चलाया है। बनारस बार एसोसिएशन के इस अभियान के खिलाफ अदालती बाबुओं ने विरोध शुरू कर दिया है। बनारस बार एसोसिएशन के इस अभियान के खिलाफ आउटसाइडर यानी बाहरी व्यक्ति के समर्थन में कार्यरत अदालत के बाबूओं ने कचहरी परिसर में सुरक्षा की मांग को लेकर ऑफिस में ताला बंद कर जुलूस निकाला व नारेबाजी की सुरक्षा की मांग है। बाबुओं के हड़ताल से अदालती कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो गई। अभियान के खिलाफ प्रदर्शन के बाद से वकील और अदालती बाबू आमने-सामने आ गए हैं।
बता दें कि दो दिन पूर्व आउटसाइडर और अधिवक्ता के बीच विवाद हुआ था। जिसमें मारपीट की घटना हुई थी और दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई थी जिस पर थाना कैंट में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी बात को लेकर सोमवार को कचहरी खुलते ही आउटसाइडरो के समर्थन में जिला कचहरी के बाबू कचहरी परिसर में उतर आए और जिला न्यायालय के ऑफिसों की ताला बंद करके परिसर में चक्रण करने लगे। जिससे अदालतों के लंबित मामलों में तारीखे पड़ गई। इस घटना को लेकर वकीलों में भी आक्रोश था। उन्होंने प्रभारी जिला जज से मिलकर बाबुओं की शिकायत की। प्रभारी जिला जज ने कहा जिला जज के आने पर उनके समक्ष समस्याओं को रखा जाएगा। अधिवक्ताओं का कहना है बाहरी लोगों को कार्यालयों में तैनात बाबू अपनी सहायता के लिए अवैधानिक रूप से सहयोगी बनाकर रखते हैं। आरोप लगाया कि वो अदालतों से पत्रावलियों को गायब और उसमें हेराफेरी करते हैं। इस पर रोक लगाने के लिए बाहरियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
 
                





 
                     
                                                                                     
                                                                                     
                                                                                     
                                                                                     
                                                                                     
                                                                                     
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                

 
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                    


