"आप" के अजीत ने दक्षिणी में डोर टू डोर चलाया जनसंपर्क अभियान
 
                                                                                    बोले अजीत- जनता चाहती है बदलाव, जनसंपर्क अभियान में मिल रहा अपार समर्थन
वाराणसी (रणभेरी): उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में हर दल अपनी सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए अपने प्रत्याशी की घोषणा कर रहे है। कुछ दलों ने अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार भी दिए हैं। जिन प्रत्याशियों के टिकट फाइनल हो चुके है वह अपने क्षेत्र में पूरे दम खम के साथ जनसंपर्क अभियान चलाकर जनता से सीधा रूबरू होकर अपने पार्टी की चुनावी घोषणापत्र की जानकारी के साथ साथ अपने पक्ष में वोटिंग की अपील कर रहे हैं। कोविड प्रोटोकॉल और आचार संहिता का पालन करते हुए प्रत्याशी "एकला चलो" के तर्ज पर डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं।
इसी क्रम में शहर दक्षिणी से आम आदमी पार्टी के जुझारू जनप्रिय उम्मीदवार अजीत सिंह ने डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क के दौरान अजीत सिंह ने नया महादेव, कायस्थ टोला, रानी घाट, भैसासुर, प्रह्लाद घाट, तेलियानाला में जन संपर्क किया। इस दौरान दक्षिणी की जनता का अजीत सिंह को अपार समर्थन मिला साथ ही बुजुर्गों से जीत का आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ। कोविड प्रोटोकाल के मद्देनजर अजीत सिंह अपने साथ केवल कुछ सहयोगी को लेकर क्षेत्र में भ्रमण करते हुए लोगों से संपर्क किया और अपने पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र सहित लोगों के घर घर जाकर उन्हें अपने और पार्टी के मुद्दे से अवगत कराया कि हमारी सरकार बनने के बाद प्रदेश में मुफ्त बिजली दिल्ली की तर्ज पर उपलब्ध करवाया जायेगा।
 
                





 
                     
                                                                                     
                                                                                     
                                                                                     
                                                                                     
                                                                                     
                                                                                     
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                

 
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                    


