युवक से 1.77 लाख का साइबर ठगी, एफआईआर

युवक से 1.77 लाख का साइबर ठगी, एफआईआर

वाराणसी (रणभेरी सं.)। युवक से टाटा स्काई के रिचार्ज के नाम पर साइबर ठगों ने 1.77 लाख रुपए की साइबर ठगी कर ली। भुक्तभोगी ने रोहनिया थाने और साइबर क्राइम थाने में तहरीर दी है। फिलहाल रोहनिया थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवक ने टाटा स्काई रिचार्ज करने के लिए गूगल से नंबर निकला था। फोन करने के बाद लगातार उसके नंबर से कई बार में पैसे कट गए। फिलहाल साइबर क्राइम पुलिस और रोहनिया पुलिस डिजिटल फुट प्रिंट और काल डिटेल्स के जरिए साइबर जालसाजों का पता करने में जुटी हुई है। रोहनिया थाने में तहरीर देते हुए बच्छांव के रहने वाले हरेराम मिश्रा ने बताया- 30 अप्रैल की रात 9 बजकर 30 पर अचानक टाटा स्काई बंद हो गया तो गूगल से कस्टमर केयर का नंबर निकाला था। उसपर काल किया और समस्या बताई तो उसने कहा कि सर अभी आप का नंबर काम नहीं करेगा आपका जो रिचार्ज था उसका पैसा आप के अकॉउन्ट में वापस कर दिया गया है।

तीन अकाउंट से कट गया 1.77 लाख

हरेराम मिश्रा ने बताया कि बात करने वाले ने कहा आप अपना अकाउंट चेक कीजिये और फोन काट दिया। अब जब अपने मोबाइल में मौजूद तीन खातों को चेक किया तो बीओआई के अकाउंट से दो बार 50 हजार-50 हजार (पेटीएम), एसबीआई अकाउंट से 46520 और 11020 और आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट से 20 हजार रुपए 10 मिनट के अंदर कट गए। इस तरह तीन बैंक अकाउंट से कुल एक लाख 77 हजार 540 रुपए काट लिए गए।

1 मई को साइबर क्राइम थाने में आनलाइन दर्ज कराई थी एफआईआर हरेराम ने बताया कि 1 मई को ही साइबर फ्राड की शिकायत लेकर साइबर क्राइम थाने पुलिस लाइन पहुंचा। वहां से मुझे आॅनलाइन शिकायत करने को कहा गया।

मैंने आनलाइन शिकायत की और फिर थाने पहुंचा तो कहा गया कि इस मामले में आप पहले रोहनिया थाने में एफएआईआर दर्ज कराइये। उसके बाद ही हम कोई मदद कर पाएंगे। रोहनिया थाने में 15 दिन बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। साइबर क्राइम थाने से कहा गया था कि रोहनिया थाने से एफआईआर की कॉपी पहुंचेगी तो हम कार्रवाई करेंगे। रोहनिया थाना प्रभारी विवेक कुमार शुक्ला ने बताया - पीड़ित हरेराम की कंप्लेन लिख ली गई है। बीएनएस की धारा 318 (4) और 316(2 ) में मुदकमा पंजीकृत किया गया है। अग्रिम कर्रवाई की जा रही है।