साइबर क्राइम थाना प्रभारी लापरवाही में निलंबित
वाराणसी (रणभेरी): साइबर ठगी के मामले में निर्देश के बावजूद मुकदमा दर्ज न करने व कार्रवाई न करने पर आईजी रेंज के सत्यनारायण ने साइबार थाना प्रभारी राहुल शुक्ला को निलंबित कर दिया। विभागीय जांच भी बैठ दी गई है। शिवपुर थाना क्षेत्र की विवेकपुरम कॉलेनी की रहने वाली नेहा सिंह ने 16 फरवरी को साइबर क्राइम थाने में शिकायत की थी कि उनके बैंक खाते से तीन लाख 99 हजार 995 रुपये फ्रॉड कर के निकाल लिये गए। शिकायती पत्र मिलने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। 31 मार्च को आईजी रेंज ने सारनाथ स्थित साइबर थाने का निरीक्षण किया था। इस दौरान थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज कर जांच के निर्देश दिए थे। निर्देश की अवहेलना करते हुए अभियोजन पंजीकृत न किये जाने के संबंध में साइबर क्राइम थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया।











