सिरफिरे बेटे ने दौड़ा-दौड़ाकर मां पर हंसिए से किया वार, बचकर भागा तो एक्सीडेंट में हुई मौत

आजमगढ़ । गुरुवार रात 23 साल के युवक ने हंसिया से वार कर मां को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद उस दुकान पर पहुंचा, जहां वह मजदूरी करता है। यहां 10 साल की बच्ची के चेहरे पर भी हंसिया से वार किया। बच्ची की एक अंगुली कट गई। एक तरफ का गाल, गर्दन और होंठ कट गया है। मां के सिर में गंभीर चोट है। हमलावर युवक को लोगों ने दौड़ाया तो वह भागते समय रोड पर आ गया। वाहन की टक्कर से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मां और बच्ची की हालत गंभीर
घटना महाराजगंज थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर की है। आरोपी शनि मिश्रा के शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। उनकी मां शशिकला मिश्रा और बच्ची आर्या यादव (10) का इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है। दोनों की हालत गंभीर बनी है।
आरोपी शनि 3 साल बाद घर आया था
आरोपी शनि मिश्रा के घर से करीब 3 किमी की दूरी पर गुलाब जायसवाल की किराने की थोक की दुकान है। यहीं पर शनि मजदूरी करता था। यहीं रहता था। घर नहीं जाता था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, करीब 3 साल बाद गुरुवार रात शनि मिश्रा दुकान से छूटने पर घर पहुंचा। घर में मां-बेटे में किसी बात को लेकर बहस होने लगी। इसी बीच उसने दौड़ा-दौड़ा कर मां पर हंसिया से वार किया। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले वह यहां से भाग गया। स्थानीय लोग आनन-फानन शशिकला मिश्रा को CHC लेकर पहुंचे। यहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। फिर परिवार और रिश्तेदारों ने शशिकला को प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया।
रोड पर तड़प-तड़प कर आरोपी ने दम तोड़ा
थोड़ी देर बाद पता चला कि शनि ने गुलाम जायसवाल की दुकान पर आई एक बच्ची पर भी वार कर दिया है। भागकर यहां से लोग गुलाम जायसवाल की दुकान पहुंचे। यहां पता चला कि 10 साल की आर्या यादव को शनि ने वार कर लहुलुहान कर दिया है। लोगों ने हमलावर को दौड़ा लिया। इसी बीच महाराजगंज से कप्तानगंज रोड पर एक वाहन से टकरा गया और शनि तड़पने लगा। तड़प-तड़पकर उसने थोड़ी ही देर में दम तोड़ दिया। वारदात की सूचना पर महाराजगंज थाना प्रभारी विनय कुमार मिश्र पहुंचे। घायल आर्या यादव को हॉस्पिटल पहुंचाया।
मोहल्ले के लोगों ने बताया- शनि घर नहीं आता था। दुकान पर मजदूरी करता और वहीं खाता-पीता था। शनि की मानसिक हालत भी ठीक नहीं थी। शनि के पिता खेती करते हैं। उसकी एक छोटी बहन और एक छोटा भाई है, जो पढ़ाई करते हैं। घटना के वक्त घर पर भाई-बहन भी थे। SP ग्रामीण चिराग जैन ने कहा- आरोपी ने अपनी मां और एक मासूम पर हमला किया। दोनों की हालत गंभीर है। सभी तथ्यों की जांच कराई जा रही है। परिजनों से तहरीर लेकर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।