चुनाव प्रचार के दौरान बंधे से नीचे गिरे भाजपा नेता, घायल- हालत गंभीर

चुनाव प्रचार के दौरान बंधे से नीचे गिरे भाजपा नेता, घायल-  हालत गंभीर

गोरखपुर। चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दीपक जायसवाल उर्फ दीपू चुनाव प्रचार के दौरान बंधे से गिर गए। चेहरे पर गंभीर चोट लगने के कारण इलाज के जिले के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भाजपा नेता दीपक जायसवाल ब्रह्मपुर के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राघवेंद्र यादव, चौरीचौरा के पूर्व चेयरमैन ज्योति प्रकाश गुप्ता व अन्य कार्यकताओ के साथ  चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र के डुमरैला के बंधे पर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने गए थे। बंधे पर प्रचार के दौरान ही दीपक जायसवाल का पैर फिसल गया और वह बंधे से गिर गए। आसपास के लोगों ने भाजपा नेता को उठा कर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है।