खड़े ट्रक से टकराने के बाद कार बनी आग का गोला, दो घंटे आवागमन रहा बाधित

(रणभेरी): सोनभद्र जिले के मधुपुर बाजार के पास दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक कर पूरी तरह जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि दोनों घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ। इन दुर्घटनाओं के कारण वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर करीब दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा।
बीती रात आजमगढ़ निवासी अमीर चंद्र सोनकर अपने साले कमल सोनकर के साथ अपनी निजी कार से अहरौरा (मिर्जापुर) से बरात में शामिल होकर चोपन लौट रहे थे। इसी दौरान मधुपुर के दक्षिणी तिराहे के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक पर उनकी नजर न पड़ने के चलते कार अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से जा भिड़ी। टक्कर के बाद कार में आग लग गई।
कार कुछ ही मिनटों में आग का गोला बन गई। संयोग रहा कि दोनों यात्री समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे और उनकी जान बच गई। घटना रात में हुई, जिससे मौके पर तत्काल सहायता नहीं मिल सकी। कार सवारों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन करीब एक घंटे बाद दमकल दल पहुंचा। तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। हादसे के कारण राजमार्ग पर दो घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस चौकी इंचार्ज बृजेश कुमार पांडे मौके पर पहुंचे और कार को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया।
वहीं दूसरी दुर्घटना नवीन सब्जी मंडी, मधुपुर के सामने बने ब्रेकर पर हुई। एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे पीछे चल रहे ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह सामने वाले ट्रक से टकरा गया। हादसे में ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक को हल्की चोटें आईं। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दुर्घटना से भी मार्ग करीब एक घंटे तक बाधित रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रक को सड़क के किनारे हटवाकर आवागमन बहाल कराया।