दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी- डंडे: 4 घायल

दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी- डंडे: 4 घायल

मिर्जापुर। जिले में जमीन में खूंटा गाड़ने को लेकर दो पक्षो में जमकर लाठी डंडे चले। जिले के जिगना थाना क्षेत्र के सदलुपुर बरबटा गांव का मामला है। दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई। इसके बाद मामला इस कदर बढ़ गया कि दोनों तरफ से लाठी- डंडे लेकर लोग निकल गए।   

मारपीट के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के चार लोगो का सिर फोड़ दिया। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। 

उधर, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में लाठी- डंडे से एक दूसरे को बेरहमी से पीटते हुए लोग दिख रहे हैं। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं। मामले को लेकर पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।