आरोप : बीएचयू और रेलवे की वजह से हो रहा जलभराव

आरोप : बीएचयू और रेलवे की वजह से हो रहा जलभराव

वाराणसी (रणभेरी सं.)। वाराणसी में बारिश के बाद कई प्रमुख इलाकों में वाटर लॉगिंग की समस्या उत्पन्न हो जाती है। ऐसे में लोग नगर निगम कोसते नजर आते हैं। वहीं शहर के नूरूद्दीन शहीद मजार, फुलवरिया और साकेत नगर और संकटमोचन में जल भराव के लिए नगर निगम ने क्रमश: उत्तर पूर्व रेलवे और बीएचयू को जिम्मेदार ठहराया है। नगर निगम के पीआरओ संदीप श्रीवास्तव ने इस आशय का एक पत्र जारी किया है और समस्या के संबंध में अवगत कराया है। 

इस संबंध में नगर निगम द्वारा जारी लेटर के अनुसार - नगर निगम वाराणसी को शहर के दो स्थानों पर उत्तर पूर्व रेलवे और बीएचयू के कारण फजीहत झेलनी पड़ रही है। वरूणापार जोन के अन्तर्गत नुरूद्दीन शहीद मजार जो फुलवरिया में स्थित है। वहां पर स्थित नाले का पानी रेलवे के नाले से होकर निकलता है। नगर निगम द्वारा नगर निगम सीमा क्षेत्र के नालों की सफाई करायी गयी है। परन्तु रेलवे के अधीन नाले की सफाई रेलवे के द्वारा नही करायी गयी है। जिसके कारण रेलवे का नाला पूरी तरह से जाम होकर ओवरफ्लो कर रहा है। 

 इस सम्बन्ध में पीआरओ ने बताया कि नाले की सफाई न होने से जलभराव पैदा हो रही है। जबकि नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने इस नाले की तत्काल सफाई कराये जाने के लिए रेलवे को पत्र भी लिया गया है। यदि रेलवे अपने अधीन के नाले को साफ करा देता है। तो इस क्षेत्र में होने वाली जल निकासी का समस्या का निदान हो जायेगा। नगर आयुक्त ने इस नाले की सफाई के लिए एक बार फिर रेलवे से आग्रह किया है।

बीएचयू का सिस्टम फेल, संकटमोचन में जल भराव

नगर निगम के जारी लेटर के अनुसार बीएचयू द्वारा अपने परिसर की जल निकासी उचित प्रकार से न किये जाने के कारण साकेत नगर और संकट मोचन क्षेत्र में जल भराव की स्थिति पैदा हो जा रही है। बीएचयू के परिसर का पानी छोड़े जाने के कारण संकटमोचन से सुंदरपुर वाली सड़क पूरी डूबी हुई है। बीएचयू का पानी इसी तरफ से होकर निकलने के कारण पूरी सड़क डूब जाती है। तथा सबके घरों में पानी चला जाता है।

पंप लगाकर कराई जाती है सफाई

नगर निगम द्वारा जारी लेटर के अनुसार हम लोगों की तरफ से राहत के लिये पम्प भी लगाया जाता है। लेकिन पानी अधिक होने के कारण नगर निगम को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बीएचयू को जल निकासी के लिये एक नई पाईप लाईन डालने की आवश्यकता है। तथा बीएचयू को जल निकासी के लिए किसी अन्य तरफ डायवर्जन करने की योजना बनानी चाहिए जिससे नरियां वार्ड स्थित साकेत नगर के लोगों को एवं संकट मोचन से सुंदरपुर जाने वालों को राहत मिल सके।