वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर हादसा: रॉन्ग साइड से आ रहा था फोर व्हीलर की टक्कर से युवक की मौत, महिला और बच्ची गंभीर

वाराणसी (रणभेरी): मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कोसड़ा गांव स्थित हाईवे पर मंगलवार को रॉन्ग साइड से आ रहे लोडर ने बाइक सवार टक्कर मार दी, युवक की मौत हो गई। जबकि हादसे में बाइक पर सवार महिला और उसकी मासूम बच्ची घायल हो गईं।हादसे के बाद आसपास लोगों की भीड़ जुट गई और चोटिल महिला-बच्ची के साथ बिलखती रही। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी और जानकारी पाकर पहुंचे सिपाहियों ने एंबुलेंस बुलाई। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
भदोही निवासी सुषमा अपने दो बच्चो को लेकर अपने भांजे राहुल के साथ बाइक पर सवार होकर दियाव (राजातालाब) स्थित अपने मायके से वापस अपने गांव लौट रही थीं। जैसे ही उनकी बाइक मिर्जामुराद क्षेत्र के कोसड़ा फ्लाईओवर के पास पहुंची, कि दक्षिण पटरी पर सामने से रॉन्ग साइड आ रही एक मैजिक वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक सवार सभी लोग सड़क किनारे नाले में जा गिरे।
हादसे में बाइक चला रहे राहुल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुषमा और उनकी दो माह की बच्ची घायल हो गईं। वही एक बच्ची बाल बाल बच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मैजिक वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।