मुंबई से मुजफ्फरनगर आ रही ट्रेन का बंद हुआ AC, पैसेंजर की गर्मी से हुई मौत; मचा बवाल

(रणभेरी): मुंबई से मुजफ्फरनगर जाने वाली पवन एक्सप्रेस के B2 कोच का AC खराब होने की वजह से ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री की गर्मी से मौत हो गई। वह अपने भाई-बहन की शादी में शामिल होने के लिए अपने परिवार के साथ गांव जा रहा था। ट्रेन में हुई यात्री की मौत के बाद बवाल मच गया।
मृतक की पहचान बिहार के मोतिहारी के रहने वाले सरफराज के रूप में हुई है, जो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मुंबई के धारावी में रहते थे और अपना गुजर-बसर करते थे। मृतक सरफराज बीमार रहते थे। उनकी पिछले 4 सालों से डायलिसिस भी चल रही थी। सरफराज अपने परिवार के साथ पवन एक्सप्रेस के कोच B2 के 23 और 24 नंबर सीट पर सफर कर रहे थे। इस दौरान ट्रेन जब वाराणसी तक पहुंची तो परिवार के लोगों ने एक साथ बैठकर खाना खाया। लेकिन जब ट्रेन वाराणसी से गाजीपुर के लिए आगे बढ़ी तो औड़िहार जंक्शन से पहले ही बोगी का AC बंद हो गया।
AC बंद होने की वजह से बोगी में बैठे सभी यात्री गर्मी से बेहाल हो गए और सरफराज की गर्मी से तबीयत बिगड़ गई। जब सरफराज की हालत ज्यादा खराब हो गई तो बोगी के अन्य यात्रियों ने इसकी सूचना आरपीएफ को दी। आरपीएफ ने भी औड़िहार में ट्रेन को रुकवा कर सरफराज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने सरफराज को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने कहा कि सरफराज की नाक और कान से झाग आ रहा था। आरपीएफ टीम ने उन्हें उपचार के लिए एंबुलेंस से सीएचसी सैदपुर भेजा। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
आरपीएफ प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि एंबुलेंस से यात्री को सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी शबनम खातून ने बताया कि परिजनों के आने के बाद वह शव को गांव जाएंगी। पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है।