बरात में आए युवक की चाकू मारकर हत्या, डीजे पर डांस को लेकर हुआ विवाद

बरात में आए युवक की चाकू मारकर हत्या, डीजे पर डांस को लेकर हुआ विवाद

(रणभेरी): नागनार हरैया से करमा थाना अंतर्गत जोगीनी गांव में मंगलवार की शाम आई बरात में डीजे पर नाचने को लेकर हुए विवाद के बाद घराती पक्ष के युवकों ने एक बराती की चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपित युवक फरार हो गए। घटना की तहरीर देने पर पुलिस ने आरोपित युवक पर मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

सोनभद्र जनपद के नागनार हरैया गांव से मंगलवार की शाम करमा थाना क्षेत्र के जोगिनी गांव में बारात आई थी। बरातियों से नाचने को लेकर डीजे वालों से विवाद हो गया। किसी तरह दोनों पक्ष को समझाने पर विवाद समाप्त हुआ। इसके बाद बरात दरवाजे पर पहुंची, जहां लोग भोजन कर रहे थे। इस बीच डीजे संचालक के कुछ साथी मौके पर पहुंचे और बरात में आए युवकों से कुर्सी पर बैठने को लेकर कहासुनी कर मारपीट करने लगे।

जिसमें किसी ने बराती युवक विकास यादव (20) निवासी नागनार हरैया मधुपुर जनपद सोनभद्र के पेट में व सिर में चाकू से वार कर घायल कर दिया। चाकू से हमले के बाद युवक जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। यह देख हमलावर भाग निकले। बराती घायल को लेकर पास के मिर्जापुर जिले के राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां पर प्राथमिक उपचार करते समय युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची राजगढ़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

थानाध्यक्ष राजगढ़ महेंद्र सिंह पटेल ने बताया अस्पताल से आई सूचना पर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बाकी कार्रवाई सोनभद्र की करमा थाना पुलिस करेगी।