गाजीपुर में सुभासपा कार्यकर्ता और महिला कॉन्स्टेबल में भिड़ंत, थप्पड़ से मचा हंगामा

(रणभेरी): गाजीपुर एसपी ऑफिस में सोमवार को उस वक्त हंगामा मच गया, जब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के एक कार्यकर्ता और तैनात महिला कॉन्स्टेबल के बीच विवाद हो गया। महिला कॉन्स्टेबल ने कार्यकर्ता को कथित बैड टच का आरोप लगाते हुए ऑफिस के अंदर ही पीटना शुरू कर दिया।
क्या है मामला?
AIMIM प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली द्वारा महाराजा सुहेलदेव पर दिए गए विवादित बयान के खिलाफ सुभासपा कार्यकर्ताओं ने गाजीपुर में जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने शौकत अली का पुतला फूंका और उन पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। प्रदर्शन के बाद जिलाध्यक्ष सुरेंद्र राजभर के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता जिलाधिकारी और फिर एसपी डॉ. ईरज राजा से मिलने पहुंचे। इसी दौरान एसपी ऑफिस में तैनात महिला कॉन्स्टेबल पूनम पटेल और एक कार्यकर्ता के बीच विवाद हो गया।
4 सेकेंड में 4 थप्पड़
वीडियो फुटेज में साफ दिख रहा है कि महिला कॉन्स्टेबल ने कार्यकर्ता को ऑफिस से बाहर खींचते हुए चार सेकेंड में चार थप्पड़ मारे। कॉन्स्टेबल बार-बार कहती दिखीं- “हाथ कैसे लगाया? मार-मारकर थोबड़ा बिगाड़ दूंगी। कोई कुछ भी करके चला जाएगा क्या?” वहीं कार्यकर्ता खुद को बचाने की कोशिश करता रहा। बाद में जिलाध्यक्ष और अन्य नेताओं ने बीच-बचाव किया और मामला शांत कराया।
पुलिस और पार्टी का बयान
सीओ सिटी शेखर सेंगर ने कहा कि “सुभासपा कार्यकर्ता और कॉन्स्टेबल के बीच कुछ गलतफहमी हुई थी। फिलहाल किसी भी पक्ष से कोई शिकायत नहीं आई है।” सुभासपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र राजभर ने भी मामले को छोटा बताते हुए कहा, “हमारे कार्यकर्ता का कोई गलत इरादा नहीं था। यह सिर्फ गलतफहमी थी। हम इसमें कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते।”