महिला दो बच्चों समेत नदी में कूदी, मौत.... जानिए क्या थी वजह

सिद्धार्थनगर । कठेला समय माता थानाक्षेत्र के बड़ुइया में बूढ़ी राप्ती नदी में एक महिला व दो बच्चों की लाश बरामद हुई है। घटना से पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। जानकारी कठेला समय माता थानाक्षेत्र के औरहवा ग्राम पंचायत के बड़ुइया टोले की रहने वाली माया(28) पत्नी सचिन अपनी अपनी पुत्री मोनिका (06) व पुत्र शिवांश (02) वर्ष के साथ शुक्रवार को देर रात बूढ़ी राप्ती नदी में कूद गई।
शनिवार को सुबह छ: बजे गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। सीओ सुजीत राय व एसओ शेषनाथ यादव के साथ पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
मायके पक्ष के लोगों के मुताबिक मृतका का पति सचिन दिल्ली में रहता है। घटना का कारण गृहक्लेश बताया जा रहा है। इस संबंध में सीओ सुजीत राय ने बताया कि गृहक्लेश के कारण महिला ने यह कदम उठाया है। लाश को पीएम के लिए भेज दिया गया है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।