सोनभद्र में दिल दहला देने वाला हादसा, हाइवा के टक्कर से साइकिल सवार की मौत, दो टुकड़ों में बंटी लाश

 सोनभद्र में दिल दहला देने वाला हादसा, हाइवा के टक्कर से साइकिल सवार की मौत, दो टुकड़ों में बंटी लाश

(रणभेरी): यूपी के सोनभद्र  रॉबर्ट्सगंज कोतवाली के सुकृत चौकी क्षेत्र के लोहरा गांव के समीप की बुधवार सुबह एक भयानक सड़क हादसे में लकड़हारे की मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दुर्घटना करने वाला वाहन हादसे के बाद बिजली के खंभे को तोड़ता हुआ, सड़क से नीचे खेत में चला गया। घटना को लेकर हड़कंप की स्थिति बनी रही। जिले में लगातार हादसों के साथ ही मौत का सिलसिला जारी रहने से आवागमन कर रहे लोगों में दहशत की स्थिति बनने लगी है। 6 से 7 दिनों के भीतर हुए हादसे में बुधवार को हुई मौत 11वीं मौत है।

 मृतक की पहचान शैलेश वनवासी (25) पुत्र गिरजा निवासी सुकृत के रूप में हुई है।शैलेश साइकिल पर लकड़ी लेकर मधुपुर की ओर जा रहे थे, तभी लोहरा माइनर के पास पुलिया के नजदीक एक तेज रफ्तार हाइवा वाहन अनियंत्रित हो गया और सीधे शैलेश की साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि शैलेश का शरीर गर्दन के पास से दो हिस्सों में बंट गया। इसके बाद हाइवा बिजली के खंभों को तोड़ता हुआ खेत में जा घुसा।

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना सुकृत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद हाइवा चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।