मिर्जामुराद में ट्रेन से कटकर हुई 22 वर्षीय युवक की मौत, ग्रामीणों ने झूठे मुकदमे से परेशान होने की कही बात

वाराणसी (रणभेरी): मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के चित्तापुर गांव में शुक्रवार को एक दुखद घटना सामने आई है। गांव में शोक की लहर है, क्योंकि विक्रम अपने परिवार मां और दो छोटे भाइयों का इकलौता सहारा था। विक्रम के पिता गुलाब साहनी का निधन कोरोना काल में हो गया था। इसके बाद से विक्रम ही परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी उठा रहा था और मेहनत-मजदूरी कर घर का पालन-पोषण कर रहा था।
ग्रामीणों के अनुसार, इस घटना के पीछे एक अन्य कारण भी हो सकता है। अक्षय साहनी, कल्लू, कमलेश और अन्य ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिन पहले विशाल मौर्य (राजेंद्र मौर्य के पुत्र) ने विक्रम को एक झूठे मुकदमे में फंसा दिया था।
आज उसी मामले की न्यायालय में सुनवाई थी। ग्रामीणों का आरोप है कि इस मुकदमे के डर से परेशान होकर विक्रम ने आत्महत्या कर ली। हालांकि, पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है और मौत के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है।