कूड़ा फेंकने के लिए की गई कंटेनरों की व्यवस्था

कूड़ा फेंकने के लिए की गई  कंटेनरों की व्यवस्था

वाराणसी(रणभेरी)। रोहनिया स्थानीय क्षेत्र में केसरीपुर (भड़हा) लोहता मार्ग पर सड़क के दोनों तरफ लगभग 100 मीटर दूरी तक रोहनिया बाजार के स्थानीय दुकानदार आए दिन उक्त मार्ग पर कूड़ा कचरा फेंकते थे। जिसे खंड विकास अधिकारी काशी विद्यापीठ ने संज्ञान में लेते हुए उक्त स्थान पर कूड़ा कंटेनर की व्यवस्था कराया। अब स्थानीय दुकानदार इसमें सूखा और गीला कूड़ा दोनों आसानी से और एक जगह एकत्रित कर फेंक सकेंगे। जिससे क्षेत्र में कूड़ा उठान की समस्या से निजात पाया जा सकता है। वहीं क्षेत्र में कंटेनर रखे जाने से स्थानीय व्यापारियों में खुशी का माहौल है। लोगों ने बताया कि खबरों के माध्यम से प्रकाशित किए जाने पर अब उक्त स्थान पर आए दिन चार-पांच सफाई कर्मियों द्वारा सफाई की जाती है। साथ ही दवा और चूने का छिड़काव किया जाता है। जिससे गंभीर बीमारियों व दुर्गंध से राहत मिल रहा है। एडीओ पंचायत सतीश मौर्य ने बताया कि उक्त स्थान पर एक कंटेनर रख दिया गया है। अब स्थानीय दुकानदार उसमें कूड़ा फेंकेंगे। यदि कूड़ा उसमें नहीं फेकेंगे, तो चालान भी कटेगा। स्थानीय दुकानदारों से मासिक रसीद भी काटी जाएगी। जिससे राजस्व में बढ़ावा होगा।