महाशिवरात्रि पर मंहगाई की मार

महाशिवरात्रि पर मंहगाई की मार

वाराणसी (रणभेरी)। श्री काशी विश्वनाथ धाम में शिवरात्रि महोत्सव का आगाज हो चुका है। भगवान शिव हिंदू धर्म में पूजनीय देवता हैं। किसी भी भक्त के लिए भगवान शिव को प्रसन्‍न करना बहुत आसान है। भक्‍त उन्‍हें खुश करने के लिए कई चीजें अर्पित करते हैं। इनमें से एक फूल है। वैसे तो फूल सभी देवी देवताओं को अर्पित किए जाते हैं, लेकिन महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ पर फूल चढ़ाने का बहुत महत्‍व है। महादेव को फूल बेहद पसंद हैं। कहते हैं फूल चढ़ाने से भगवान प्रसन्‍न होते हैं। वहीं, शिवरात्रि पर्व को देखते हुए माला-फूल बाजार सज चुके हैं। भगवान शिव को फूलों में प्रिय मदार, बेलपत्र-धतूरा भी है। महाराशिवरात्र पर इसकी मांग बढ़ जाती है। मदार के साथ ही गेंदा की माला का भी भाव चढ़ा हुआ है। यहां फूलों में करीब 40 प्रतिशत की तेजी है। वेलपत्र, धतूरा, कुंद की लर, गुलाब के दाम में 50 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। बता दें कि लगन से भी फूलों में तेजी है। थोक में बड़ा गेंदा के फूलों की माला 2 से 3 हजार रुपए सैकड़ा, छोटा 4 से 5 सौ रुपए सैकड़ा बिक रहा है। वेलपत्र 150 और धतूरा 250 रुपए किलो बिक्री हुई। यहां गुलाब की माला तो काफी महंगा है। यह 3 से 4 हजार रुपए सैकड़ा के करीब है। जबकि गुलाब का फूल 300 रुपए किलो और कुंद की लर 400 सैकड़ा में बिक रही है। सारनाथ के किसान रामेंद्र पांडेय और बाबतपुर के अरविंद मौर्य ने बताया कि मौसम भी फूलों के अनुकूल है। इसलिए फसल अच्छी है। गेंदा के कली फूल की माला महंगी बिक रही है।सिर्फ माला-फूल ही नहीं बल्कि महाशिवरात्रि में बाबा को प्रसन्न करने के लिए अभिषेक करने जा रहे है तो पूजन सामग्रियों के लिए भी आपको 15 से 20 परसेंट अधिक दाम चुकाना होगा। यहां मार्केट में भस्म, नेवेद्य, शहद, चंदन से लेकर दूध तक महंगा हो चुका है। महाशिवरात्रि में पूजन सामाग्रियों की डिमांड बढऩे की वजह से दुकानदारों ने दाम बढ़ा दिया है।