वाराणसी में आधी रात 10 स्पा सेंटरों पर छापा, 3 थानों की पुलिस देख लड़के-लड़कियां भागे, सीसीटीवी फुटेज जब्त किए

वाराणसी (रणभेरी): एसीपी ने तीन थानों का फोर्स लेकर सिगरा और चेतगंज में 10 से अधिक बार और स्पा सेंटरों में छापेमारी की। पुलिस को देखकर कई संचालक स्पा सेंटरों का शटर गिरा कर भाग गए। कुछ सेंटरों से युवक-युवतियां भाग निकलीं। पुलिस कर्मियों ने पीछा कर उन्हें रोकने का प्रयास किया। पुलिस ने इन सभी दुकानों के 10 दिन पुराने सीसीटीवी खंगाले। कुछ के फुटेज जब्त किए। इनमें लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक अवस्था में दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने काशी के 40 स्पा सेंटरों की लिस्ट तैयार की है। इनमें पुलिस को अनैतिक काम होने के क्लू मिले हैं।
छात्रा से गैंगरेप के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। मंगलवार रात करीब 10 बजे एसीपी गौरव कुमार ने चेतगंज कार्यालय पर सिगरा और चेतगंज के थाना अध्यक्ष और चौकी इचांर्ज की बैठक बुलाई। उनके क्षेत्र में चल रहे स्पा सेंटर, कैफ़े और हुक्का बार के बारे में जानकारी ली। अधूरी जानकारियां देने वाले चौकी इचांर्ज की क्लास लगाई। फिर रात 12 बजे एसीपी गौरव कुमार लगभग 18-20 पुलिस कर्मियों के साथ छापेमारी के लिए निकले। सबसे पहले चेतगंज क्षेत्र में चल रहे लाइव कैफे और स्पा सेंटर पर छापा मारा। पुलिस को देखते ही आसपास के बार, स्पा सेंटरों, होटलों में हड़कंप मच गया। पुलिस फोर्स के साथ एसीपी ग्लोबल स्पा एंड सलोन पहुंचे। यहां सबसे पहले गेट पर दो पुलिसकर्मी खड़े कर दिए ताकि कोई भी अंदर से बाहर न भाग सके। फिर अंदर हाल में पहुंचकर मौजूद लोगों से पूछताछ की। स्पा सेंटर के सभी कमरों की तलाशी ली। पुलिस ने स्पा के सीसीटीवी फुटेज भी देखें।
युवक-युवतियां पुलिस को देखकर भागे
पुलिस को देखकर कुछ युवक-युवतियां पुलिस को देखकर भाग निकले। कई संचालक सेंटर बंद कर फरार हो गए। पुलिस ने यहां करीब 5 स्थानों पर जांच की। फिर पुलिस सिगरा पहुंची। सिगरा में पुलिस ने बार-कैफै, स्पा सेंटरों पर सीसीटीवी फुटेज देखे। इन फुटेज में कुछ कपल आपत्तिजनक अवस्था में दिखाई दिए। इन फुटेज को पुलिस जब्त कर ले गई।