वाराणसी में योगी ने अफसरों को लगाई फटकार, :कहा- काम करने का तरीका ठीक करो; ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ाएं सतर्कता

वाराणसी (रणभेरी): दो दिवसीय काशी दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस में विकास कामों और कानून व्यवस्था को लेकर अफसरों, जनप्रतिनिधियों की मीटिंग ली। योगी ने कहा- लूट, चेन स्नेचिंग जैसी घटनाओं पर पुलिस सख्ती से रोक लगाए। समीक्षा के दौरान कुछ परियोजनाओं के निर्माण की लेटलतीफी पर यूपी राजकीय निर्माण निगम, UPPCL, PWD, जल निगम शहरी और ग्रामीण, सेतु निगम के अफसरों को फटकार लगाई। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद जिले में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें। अर्बन नक्सल और उनसे जुड़े संगठनों पर सतर्कता के साथ निगरानी रखें और कड़ी कार्रवाई करें।
साथ ही विकास परियोजनाओं को समय से पूरा कराएं। गुणवत्ता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल न्याय मिले, यह सुनिश्चित हो। अधिकारी रोज जनसुनवाई करें और लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता पर स्माधान करें। जन्म-मृत्यु आदि प्रमाण पत्रों के लिए किसी को अनावश्यक रूप से भटकना न पड़े। निर्धारित अवधि में इसका निस्तारण सुनिश्चित कराएं।विकास परियोजनाओं की नियमित समीक्षा करें। नामित नोडल अधिकारियों से कार्य की प्रगति एवं गुणवत्ता की मॉनिटरिंग सुनिश्चित कराएं।
योगी ने संस्कृत विश्वविद्यालय की बाउंड्री को हर हाल में 49 दिन के अंदर पूरा करने को कहा। इसके अलावा वरुणा की सफाई कराने, बरसात से पहले सभी नाले साफ कराने के आदेश दिए। इसके बाद योगी सारनाथ में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए। बाबा काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक किया, आरती उतारी। फिर बाबा कालभैरव का आशीर्वाद लिया। देर शाम योगी BHU कैंपस पहुंचे। यहां बुजुर्गों के लिए बन रहे 200 बेड के अस्पताल के निर्माण कामों को देखा। BHU ट्रॉमा सेंटर में बनने वाले 150 बेड के क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण काम भी देखा।
योगी ने वरुणा नदी की सफाई, घाटों और कॉरिडोर के निर्माण काम में तेजी लाने को कहा। उन्होंने कमिश्नरी परिसर में बनने वाले इंटीग्रेटेड मंडलीय कार्यालय के निर्माण काम के लिए टेंडर आदि की प्रक्रिया तेजी से कराए जाने का निर्देश दिया।
योगी ने नगर निगम, विकास प्राधिकरण को अपने विभागीय काम को बेहतर तरीके से करने पर जोर दिया। गर्मी को देखते हुए ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में समुचित पेयजल की सप्लाई सहित साफ-सफाई की व्यवस्था कराने को कहा। उन्होंने सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाए रखने का निर्देश दिया।
आमजन को आवागमन में कोई परेशानी न हो, इसके लिए बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड, रिक्शा स्टैंड के लिए उचित जगह बनाएं। सेफ सिटी बनाने के लिए पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगवाने को कहा। योगी ने जिले में होने वाली घटनाओं पर तुरंत एक्शन लेने को कहा। कहा कि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करें।
योगी ने कज्जाकपुरा फ्लाईओवर के कामों में रेलवे अधिकारियों से बात कर काम को पूरा कराए जाने को कहा। उन्होंने यूपी आरआरएन भदोही यूनिट को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के बाउंड्रीवाल के कामों को हर हाल में जून 2025 यानी बचे 49 दिनों में पूरा करने का आदेश दिया। हर घर नल से जल योजना अंतर्गत जलनिगम ग्रामीण को जनप्रतिनिधियों के साथ 4-4 गांव का निरीक्षण कराने का आदेश दिया।
योगी ने कहा- एयरपोर्ट विस्तारीकरण के दौरान लोकल लोगों के आवागमन में कोई बाधा नहीं आए, इसका संबंधित अफसर ध्यान रखें। रामनगर- सूजाबाद क्षेत्र में सीवरेज नेटवर्क के कामों में तेजी लाएं। विकास प्राधिकरण गंजारी में निर्माणाधीन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के चारों तरफ टाउनशिप और कनेक्टिविटी के कामों में तेजी लाकर काम कराएं।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग को सड़कों के किनारे स्थित भवनों के नालियों को मेन नाले से जोड़ने के लिए कहा, ताकि घरों में जल निकासी की उचित व्यवस्था हो। उन्होंने नगर निगम को बरसात से पहले सभी नालों की सफाई के साथ ही मौके से सिल्ट हटाने को कहा।
काल भैरव मंदिर दर्शन करके लौट रहे योगी की नजर एक बच्चे पर गई। उन्होंने देखा कि बच्चा दुकान पर लस्सी बना रहा है। यह देख मुख्यमंत्री उसके पास पहुंच गए। उसका हालचाल जानते हुए पढ़ाई-लिखाई के बारे में पूछा। मुख्यमंत्री ने उसे चॉकलेट भी दी और खूब मन लगाकर पढ़ने को कहा। दुकान पर बैठे लोगों से भी मुख्यमंत्री ने हालचाल जाना।