कफ सिरप केस पर योगी का वार, “समय आने पर बुलडोजर भी चलेगा, चिल्लाना मत”

कफ सिरप केस पर योगी का वार, “समय आने पर बुलडोजर भी चलेगा, चिल्लाना मत”

(रणभेरी): यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सोमवार को कोडीन युक्त कफ सिरप का मामला जोरदार ढंग से उठा। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी समाजवादी पार्टी को सीधे तौर पर कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि इस पूरे नेटवर्क की परतें खोलने पर बार-बार सपा और उससे जुड़े लोगों के नाम सामने आते हैं। मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि सरकार किसी भी अपराधी को बख्शने वाली नहीं है और समय आने पर बुलडोजर एक्शन भी किया जाएगा।

विधानसभा में जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोडीन युक्त कफ सिरप के अवैध कारोबार में गैरकानूनी लेन-देन के साक्ष्य मिले हैं, जिनका संबंध समाजवादी पार्टी की लोहिया वाहिनी के एक पदाधिकारी के खाते से जुड़ा हुआ है। इस मामले की जांच एसटीएफ कर रही है और हाईकोर्ट से पूरे प्रकरण में मुकदमा चलाने की अनुमति भी ली गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने इस लड़ाई को पूरी मजबूती से लड़ा है और जीता भी है। उन्होंने विपक्ष को चेतावनी देते हुए कहा कि जब कार्रवाई होगी, तब हंगामा करने का कोई मतलब नहीं रहेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश में नकली दवाओं या कोडीन युक्त कफ सिरप के सेवन से किसी मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में केवल कफ सिरप के स्टॉकिस्ट और होलसेलर हैं, जबकि इसका उत्पादन मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और अन्य राज्यों में होता है। जिन राज्यों में मौत के मामले सामने आए हैं, वे तमिलनाडु में बने एक सिरप से जुड़े हैं और पूरा मामला अवैध डायवर्जन का है।

सीएम ने बताया कि सरकार ने अब तक इस प्रकरण में 79 मुकदमे दर्ज किए हैं। इनमें 225 अभियुक्तों को नामजद किया गया है, 78 की गिरफ्तारी हो चुकी है और 134 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच जारी है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

सत्र के दौरान मुख्यमंत्री के आक्रामक तेवर और सख्त संदेश से यह साफ हो गया कि कोडीन कफ सिरप के अवैध कारोबार पर सरकार पूरी ताकत से शिकंजा कसने के मूड में है।