पीएम के काशी आगमन के साथ... सौगातों की बरसात

पीएम के काशी आगमन के साथ... सौगातों की बरसात

मुख्य सचिव तथा डीजीपी ने पीएम के प्रस्तावित आगमन के मद्देनजर तैयारियों के संबंध में की समीक्षा बैठक

सभी स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद प्रबंध किये जाएं, किसी स्तर पर कोई कमी नहीं होने पाये: डीजीपी

वाराणसी (रणभेरी सं.)। मिर्जामुराद क्षेत्र के मेहंदीगंज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। बुधवार को वायुसेना के हेलीकॉप्टर का टच एंड गो रिहर्सल हुआ। प्रधानमंत्री की प्रस्तावित जनसभा और कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है। एसपीजी की टीम वाराणसी पहुंच चुकी है। रिहर्सल के दौरान हेलीकॉप्टर ने निमार्णाधीन हेलीपैड पर सफलतापूर्वक लैंडिंग और टेक-आॅफ किया। सुरक्षा एजेंसियों और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। हेलीकॉप्टर की यह मॉक ड्रिल सुरक्षा मानकों और व्यवस्था की अंतिम जांच के रूप में की गई, ताकि प्रधानमंत्री के आगमन में किसी भी प्रकार की चूक की आशंका न रहे। वायुसेना के अधिकारियों के निर्देशन में यह रिहर्सल सम्पन्न हुई। एसपीजी की टीम भी वाराणसी पहुंच चुकी है। एसपीजी के आईजी ने पीएम के जनसभा स्थल, मंच और हेलीपैड तक का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था परखी। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों संग चर्चा कर सुरक्षा व्यवस्था की रणनीति तैयार की। वहीं मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश मनोज कुमार तथा डीजीपी प्रशांत कुमार द्वारा कमिश्नरी सभागार में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित जनपद आगमन के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा की गयी। समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा अधिकारियों के समक्ष प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान होने वाले लोकार्पण व शिलान्यास तथा आगमन के संबंध में की गयी सभी विभागीय तैयारियों को बताया गया। उन्होंने बताया कि सभास्थल पर उचित साफ-सफाई, मोबाइल टॉयलेट, पीने के पानी के उचित प्रबंध, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, सेफ हॉउस, ट्रैफिक मैनेजमेंट व बैरिकेडिंग तथा किसी भी आपातकालीन हेतु उचित मेडिकल व्यवस्था इत्यादि के संदर्भ में की गयी व्यवस्था की पूरी जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रधानमन्त्री के आगमन के मद्देनजर एक सप्ताह तक पूरे शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। 

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल द्वारा अधिकारियों के समक्ष प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत की गयी तैयारियों तथा सभास्थल पर यातायात व पार्किंग व्यवस्था की जानकारी दी गयी।
मुख्य सचिव ने कहा की प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर ली जाएं तथा सभी लोग अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ करेंगे। गर्मी के दृष्टिगत पीने के पानी के उचित प्रबंध सभास्थल के सभी कम्पार्टमेंट में करने को कहा। मोबाइल टॉयलेट्स की भी उचित व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने इलेक्ट्रिकल सेफ्टी पर विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया। डीजीपी प्रशांत कुमार द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के सभी चाक-चौबंद प्रबंध करने हेतु निर्देशित किया। किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं रहने पाये। उन्होंने गर्मी के दृष्टिगत इलेक्ट्रिकल सेफ्टी पर पूरा ध्यान देने तथा आस-पास सभी के वेरिफिकेशन कराने हेतु निर्देशित किया। बैठक के पश्चात मुख्य सचिव तथा डीजीपी द्वारा काल भैरव व काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन भी किया गया तथा मंदिर परिक्षेत्र का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात पुलिस लाइन पहुँचकर पुलिस कर्मियों के लिये बने आवास का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों द्वारा 50 फैंटम दस्ते को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया गया। मुख्य सचिव तथा डीजीपी द्वारा पुलिस लाइन परिसर में महिलाओं की स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित वातानुकूलित कैंटीन/जलपान गृह काशी प्रेरणा कैफे का फीता काटकर उद्घाटन किया गया तथा इस अवसर पर मुख्य सचिव द्वारा महिला समूहों से वार्ता भी की गयी। बैठक में एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, डीआईजी मोहित गुप्ता, अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट डॉ. एस चिनप्पा, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

जनसभा स्थल के आसपास के 16 गांवों से अधिक भीड़ जुटाएगी भाजपा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसभा की तैयारियों को लेकर भाजपा पदाधिकारियों ने कार्यकतार्ओं को जिम्मेदारियां देनी शुरू कर दी हैं। जनसभा स्थल पर भीड़ जुटाने के लिए नौ और 10 अप्रैल को जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। मेंहदीगंज के आसपास के 16 गांवों पर भाजपा अधिक फोकस करेगी। इन गांवों में जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ पदाधिकारियों के नेतृत्व में टीम गठित कर दी गई है। क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि नागेपुर गांव में जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा के नेतृत्व में मेंहदीगंज गांव में, सेवापुरी विधायक नीलरतन पटेल नीलू खजूरी में, एमएलसी अश्वनी त्यागी, हरपुर गांव में गुजरात के पूर्व विधायक जगदीश पटेल, हरसोस गांव में, एमएलसी धर्मेंद्र राय,  गंगापुर बाजार में कार्यकर्ताओ्र संग व्यापक जनससंपर्क अभियान चलाकर लोगों को जनसभा में आने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। 

इसी तर्ज पर गंजारी, बेनीपुर, कचनार, राजातालाब, रानी बाजार, कुंडरिया, कल्लीपुर, रखौना गांव में भी वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जनसंपर्क करेंगे। बताया कि जनसभा को सफल बनाने के लिए जिले के 20 मंडलों और महानगर के 13 मंडलों में बैठकें लगातार चल रही हैं, जिन्हें 8 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों और पार्षद दल की बैठकें भी संपन्न हो चुकी हैं।

पीएम के आगमन से पूर्व एसपीजी के आईजी ने परखी सुरक्षा व्यवस्था

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित वाराणसी आगमन को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। पीएम राजातालाब के मेंहदीगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। एसपीजी के आईजी ने मंच और पंडाल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था परखी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों संग चर्चा की। वहीं सुरक्षाबलों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। एसपीजी के आईजी ने निमार्णाधीन मंच और हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए बनाए जा रहे तीन हेलीपैड की जांच की। जनसभा स्थल पर बन रहे 64 फुट लंबे और 32 फुट चौड़े मंच का अवलोकन किया। 
उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा और सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े रोड मैप को बारीकी से जांच की। इस दौरान मौके पर मौजूद एसपीजी से जुड़े अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों को चौकसी बनाए रखने के निर्देश दिए। मंच और हेलीपैड के निरीक्षण के बाद जिला मुख्यालय के लिए रवाना हो गए। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की टीम भी मौके पर मौजूद रही। निरीक्षण के समय अपर पुलिस आयुक्त डॉ. एस. चन्नप्पा, डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार, एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव, एसडीएम शिवांगी सिंह के साथ-साथ पुलिस बल और पीएसी के जवानों की तैनाती रही।