त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी, दोपहर एक बजे तक 12 फीसद डाले गए वोट
 
                                                                                    वाराणसी (रणभेरी): त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनावों में आज सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हो गया है। दोपहर एक बजे तक मतदान का प्रतिशत 12 प्रतिशत है। कई मतदान केंद्रों पर सन्नाटा दिख रहा था। जो शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। मतदान की गति सुबह ठीक रही, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही मतदान करने आने वालों की संख्या में कमी आने लगी।
बता दें कि चिरईगांव में जिला पंचायत सदस्य, पिंडरा के मंगारी, काशी विद्यापीठ के नरोत्तमपुर, बड़ागांव ब्लॉक के बड़ागांव में प्रधान के रिक्त पद के लिए उपचुनाव हो रहा है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पंचायत एवं नगरीय निकाय के सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एसएन सिंह ने बताया कि मतदान के बाद सभी मतपेटिकाएं ब्लॉक मुख्यालय के स्ट्रांग रूम में रखी जाएंगी। 21 फरवरी को मतपत्रों की गिनती शुरू होगी। जिले के चार विकास खंड क्षेत्रों में पंचायत के रिक्त पदों के लिए उपचुनाव हो रहा है। इसके मद्देनजर कमिश्नरेट की पुलिस अलर्ट मोड पर है। बुधवार की सुबह से पुलिस निगरानी कर रही है। इससे पहले मंगलवा
वाराणसी (रणभेरी): त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनावों में आज सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हो गया है। दोपहर एक बजे तक मतदान का प्रतिशत 12 प्रतिशत है। कई मतदान केंद्रों पर सन्नाटा दिख रहा था। जो शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। मतदान की गति सुबह ठीक रही, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही मतदान करने आने वालों की संख्या में कमी आने लगी।
बता दें कि चिरईगांव में जिला पंचायत सदस्य, पिंडरा के मंगारी, काशी विद्यापीठ के नरोत्तमपुर, बड़ागांव ब्लॉक के बड़ागांव में प्रधान के रिक्त पद के लिए उपचुनाव हो रहा है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पंचायत एवं नगरीय निकाय के सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एसएन सिंह ने बताया कि मतदान के बाद सभी मतपेटिकाएं ब्लॉक मुख्यालय के स्ट्रांग रूम में रखी जाएंगी। 21 फरवरी को मतपत्रों की गिनती शुरू होगी। जिले के चार विकास खंड क्षेत्रों में पंचायत के रिक्त पदों के लिए उपचुनाव हो रहा है। इसके मद्देनजर कमिश्नरेट की पुलिस अलर्ट मोड पर है। बुधवार की सुबह से पुलिस निगरानी कर रही है। इससे पहले मंगलवार को मतदान से संबंधित क्षेत्रों में पुलिस ने रूट मार्च किया। अपील की कि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करें। अफवाहों के चक्कर में न आएं और न उसे फैलाने का माध्यम बनें।
मतदान को लेकर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि मतदान केंद्रों में सुरक्षा और निगरानी की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था की गई है। मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया। जो कोई भी गड़बड़ी करने का प्रयास करेगा, पुलिस उसके साथ सख्ती से पेश आकर कार्रवाई करेगी।
र को मतदान से संबंधित क्षेत्रों में पुलिस ने रूट मार्च किया। अपील की कि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करें। अफवाहों के चक्कर में न आएं और न उसे फैलाने का माध्यम बनें।
मतदान को लेकर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि मतदान केंद्रों में सुरक्षा और निगरानी की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था की गई है। मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया। जो कोई भी गड़बड़ी करने का प्रयास करेगा, पुलिस उसके साथ सख्ती से पेश आकर कार्रवाई करेगी।
 
                





 
                     
                                                                                     
                                                                                     
                                                                                     
                                                                                     
                                                                                     
                                                                                     
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                

 
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                    


