Varanasi: ट्रेन के आगे कूदकर शिक्षिका ने दी जान दी, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी

Varanasi: ट्रेन के आगे कूदकर शिक्षिका ने दी जान दी, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी

वाराणसी (रणभेरी): रोहनिया क्षेत्र के जफराबाद गांव के सामने शनिवार को एक प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। खुदकुशी का कारण साफ नहीं है। पारिवारिक विवाद में आत्मघाती कदम उठाने की आशंका जताई जा रही है। पहाड़ी मंडुवाडीह निवासी संदीप पटेल की पत्नी निशा वर्मा (30) एक निजी स्कूल में शिक्षिका थी।

स्कूल से निकलने के बाद निशा स्कूटी से जफराबाद गांव के सामने रेलवे ट्रैक के पास पहुंची। स्कूटी को स्टैंड पर लगाने के बाद मोबाइल, पायल, घड़ी उतारकर डिग्गी में रखी। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले उसने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर रोहनिया एसीपी विदुष सक्सेना और प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे। आरपीएफ ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।मृतिका के पिता राजेंद्र प्रसाद बीएलडब्लू के कर्मचारी हैं। उन्होंने बताया मेरी बेटी की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व पहाड़ी गांव के संदीप पटेल के साथ हुई थी। संदीप बीएचयू कर्मचारी हैं। शादी के बाद से ही पति-पत्नी में आए दिन विवाद होता रहता था।