वाराणसी: कौड़िया अस्पताल में स्वामी अजितानंद ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया

वाराणसी: कौड़िया अस्पताल में स्वामी अजितानंद ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के लक्सा स्थित कौड़िया अस्पताल रामकृष्ण मिशन समिति के सदस्य स्वामी अजितानंद (55) ने शुक्रवार को फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पाकर लक्सा थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस के अनुसार आश्रम में रहने वाले लोगों से पूछताछ में सामने आया है कि स्वामी अजितानंद आजकल मानसिक रूप से परेशान था और उनका अपचार भी चल रहा था। आशंका है कि अवसादग्रस्त होकर उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया है।

स्वामी अजितानंद (55) रामकृष्ण मिशन समिति से जुड़े थे और पिछले कुछ दिनों से वह मानसिक रूप से परेशान थे और उनका उपचार भी चल रहा था। पुलिस की छानबीन में सामने आया कि दूसरे तल के कमरा नंबर 3 में रहने वाले स्वामी अजितानंद का कमरा सुबह देर तक नहीं खुला। इस पर कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया। काफी देर तक कोई उत्तर नहीं मिलने पर कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी।  लक्सा पुलिस मौके पर पहुंची तो दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो सामने ही स्वामी का शव लटका हुआ था। एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय के अनुसार शव को कब्जे छानबीन की जा रही है।